WWE Raw, 3 जून 2024: 3 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में देखने को मिलीं

जानिए WWE Raw में क्या-क्या गलतियां हुईं?
जानिए WWE Raw में क्या-क्या गलतियां हुईं?

Raw Big Mistakes: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते अच्छा रहा। बड़ी बात ये है कि इस बार शो में ज्यादा मुकाबले फैंस को देखने को मिले। शो में मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन कर अपने फैंस का दिल जीता।

शो की शुरूआत लिव मॉर्गन के सैगमेंट से हुई। उनके सैगमेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर भी नज़र आए। शेमस, लुडविग काइजर, फिन बैलर, ड्रैगन ली, ब्रॉन ब्रेकर, रिकोशे, नटालिया, कियाना जेम्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन और कार्लिटो ने अपने-अपने मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन किया।

बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल का मुकाबला शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ। ऑथर्स ऑफ पेन और न्यू डे के बीच भी मुकाबला देखने को मिला। मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट के बीच धमाकेदार मैच हुआ। इस मुकाबले में काफी बवाल मचा। खैर अच्छे शो के बाद बावजूद Raw में कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।

#3 WWE दिग्गज शेमस की हार

अप्रैल में शेमस ने एक अलग अंदाज में WWE में वापसी की थी। तब लगा था कि उनके लिए कंपनी ने कुछ खास प्लान बनाया होगा। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। अभी तक वो किसी बड़ी स्टोरीलाइन में नज़र नहीं आए।

ऐसा लग रहा है कि कंपनी शेमस की बुकिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में उनका मैच लुडविग काइजर के साथ हुआ। लगा था कि शेमस ये मुकाबला आसानी से जीत जाएंगे लेकिन अंत में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। उन्हें रोलअप के जरिए हार का सामना करना पड़ा। शेमस का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है। लुडविग जैसे स्टार के खिलाफ उन्हें हार मिलना कहीं ना कहीं बड़ी गलती है।

#2 WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन की मदद करने के लिए रे मिस्टीरियो का आगे नहीं आना

रे मिस्टीरियो और ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय साथ में काम कर रहे हैं। इसका मतलब है कि दोनों को एक-दूसरे की मदद के लिए आना चाहिए लेकिन ऐसा देखन को नहीं मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कार्लिटो को मुकाबले में आराम से हरा दिया था। बाद में जजमेंट डे और कार्लिटो ने मिलकर स्ट्रोमैन पर अटैक किया।

स्ट्रोमैन ने थोड़ा बहुत वापसी की लेकिन नंबर गेम्स उनके ऊपर भारी पड़ गया। इस दौरान रे मिस्टीरियो को उनका साथ देने के लिए रिंग में आना चाहिए था। ऐसा होता तो फिर इसका फायदा दोनों सुपरस्टार्स को मिलता। ये बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा इस हफ्ते देखने को मिली।

#1 WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन को नया प्रतिद्वंदी नहीं मिलना

Raw की शुरूआत में लिव मॉर्गन का सैगमेंट देखने का मिला। उनके सैगमेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर नज़र आए। इसके बाद वो ब्रॉन स्ट्रोमैन और कार्लिटो के मैच में नज़र आईं। फैंस को लगा था कि उन्हें कोई नया प्रतिद्वंदी मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Clash at the Castle के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो उनका मैच स्कॉटलैंड में संभव नहीं है। इस हफ्ते जरूर उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिलना चाहिए था। डॉमिनिक के साथ उनकी स्टोरी आगे बढ़ाई जा रही है लेकिन इस दौरान उन्हें नया दुश्मन मिलता तो बढ़िया रहता। कंपनी द्वारा ये बड़ी गलती इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिली।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now