WWE Raw Big Mistakes (31 March 2025): WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शुरुआत में जॉन सीना (John Cena) ने एंट्री की और फिर कोडी रोड्स भी आए। इसके बाद कुछ तगड़े मुकाबले देखने को मिले। जिमी उसो की हालत भी इस बार गुंथर ने खराब की। जे उसो उन्हें बचा नहीं पाए। एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल का आमना-सामना हुआ। मेन इवेंट में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच था, जिसका अंत डबल DQ से हुआ। कंपनी ने शो को मजेदार बनाने की पूरी कोशिश की। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने Raw के शो में करके फैंस का दिल बुरी तरह से तोड़ दिया।
#3 WWE ने Raw में जॉन सीना को दिखाया कमजोर
Raw में लगातार तीसरे हफ्ते जॉन सीना और कोडी रोड्स आमने-सामने आए। दोनों के बीच एक बार फिर जुबानी जंग देखने को मिली। अंत में सीना के ऊपर शानदार क्रॉस रोड्स कोडी ने लगाया। अगर आप पूरे सैगमेंट पर नज़र डालेंगे तो WWE द्वारा इस बार सीना को कमजोर दिखाया गया है।
सीना हील की भूमिका इस समय निभा रहे हैं तो उनकी बुकिंग मजबूती के साथ होनी चाहिए थी। खासतौर पर उनके कैरेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए ये काम करना चाहिए था। WWE ने ऐसा नहीं किया और ये बहुत बड़ी गलती देखने को मिली। सीना को ताकतवर दिखाया जाता तो फिर आगे की स्टोरी में भी मजा आता।
#2 WWE Raw में पेंटा का पिन होना
इस साल जनवरी में Raw में पेंटा ने डेब्यू किया था। शुरुआत से ही शानदार चमक के साथ उन्हें पुश दिया गया। उन्हें अभी तक कोई भी पिन नहीं कर पाया था। ऐसा लगा था कि वो अपनी इस स्ट्रीक के चलते नाम कमाएंगे लेकिन सब गड़बड़ हो गया।
रेड ब्रांड के शो में पेंटा और ब्रॉन ब्रेकर का मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर से हुआ। बैलर ने अंत में पेंटा को पिन कर जीत हासिल की। पेंटा का टैग टीम मैच में पिन होना समझ से बिल्कुल बाहर है। ये बहुत बड़ी गलती इस हफ्ते देखने को मिली है। WWE द्वारा पेंटा की बुकिंग अब सवालों के घेरे में आ सकती है।
#1 WWE Raw में टायलर बेट की हार
न्यू कैच रिपब्लिक के टायलर बेट ने इस हफ्ते धमाकेदार वापसी की। लंंबे समय बाद वो रिंग में दिखाई दिए। न्यू कैच रिपब्लिक का मुकाबला न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स से हुआ। अंत में बेट और पीट डन को हार का सामना करना पड़ा।
बेट को वापसी के बाद WWE ने कहीं ना कहीं मजबूती के साथ पेश करना चाहिए था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इसे कंपनी की बड़ी गलती और खराब बुकिंग कहा जा सकता है। बेट और डन को इस हफ्ते जीत मिलनी चाहिए थी।