Cody Rhodes attacked John Cena: WWE Raw का हालिया एपिसोड लंदन में हुआ यूरोप टूर का आखिरी शो था। शो की शुरुआत में एक बार फिर जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का फेस-ऑफ देखने को मिला। इस दौरान अमेरिकन नाईटमेयर का पलड़ा सिर्फ माइक पर ही नहीं, बल्कि ब्रॉल में भी भारी रहा और उन्होंने 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का हाल बेहाल किया।
जॉन सीना सबसे पहले Raw में रिंग में आए थे और उनके बाद कोडी रोड्स ने एंट्री की थी। सीना ने कोडी पर पलटवार करने काफी प्रयास किया और उनके ऊपर कई आरोप भी लगाए। सीना ने सोचा था कि वो अपने प्रोमो से कोडी की बोलती बंद कर देंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने उनका डटकर सामना करते हुए उनकी माइक पर धज्जियां उड़ा दी।
कोडी रोड्स ने यह तक कह दिया कि उन्हें फैंस ने चुना, तो दूसरी तरफ सीना को इस कंपनी में उस व्यक्ति (विंस मैकमैहन) ने चुना था, जोकि इस समय WWE का हिस्सा ही नहीं है और यहां तक कि उनका नाम भी नहीं लिया जाता। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके लिए फैंस ने कभी भी 'आप रेसलिंग नहीं कर सकते' चैंट नहीं लगाए।
इस जबरदस्त सैगमेंट के अंत में सीना ने चालाकी दिखाते हुए रोड्स पर अटैक करने का प्रयास किया। कोडी इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे और उन्होंने काउंटर करते हुए सीना पर 15 हजार से ज्यादा फैंस के सामने जबरदस्त क्रॉस रोड्स लगाते हुए उनका हाल बेहाल कर दिया। यह सीना की मेनिया से पहले लास्ट अपीयरेंस थी और अब देखना दिलचस्प होगा कि वो कोडी पर साल के सबसे बड़े इवेंट से पहले वापसी करके कोडी से बदला लेते हैं या नहीं।
WWE WrestleMania 41 के नाईट 2 के मेन इवेंट में होगा कोडी रोड्स vs जॉन सीना मैच
जॉन सीना ने इस साल मेंस Elimination Chamber मैच जीता था औैर इसी के साथ कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हासिल किया। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 41 के नाईट 2 के मेन इवेंट में महा-मुकाबला देखने को मिला। आपको बता दें कि Raw के एपिसोड में ही माइकल कोल ने कमेंट्री के दौरान इस बात को कंफर्म किया था कि रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच नाईट 1 को मेन इवेंट करेगा, जिसका मतलब साफ है कि सीना और रोड्स नाईट 2 को क्लोज करने वाले हैं।