Mistakes Avoid John Cena Return Raw Netflix Debut: WWE रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। इस शो में जॉन सीना (John Cena) नज़र आने वाले हैं। यहां से उनके रिटायरमेंट टूर की शुरुआत होने वाली है और WWE ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में बता दिया है। जॉन की बुकिंग और हर कदम पर फैंस की नज़र है, क्योंकि 2025 सीना का आखिरी साल होने वाला है। जॉन को लेकर कुछ गलतियां फैंस को निराश कर सकती है। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को जॉन सीना की Raw के Netflix डेब्यू शो में वापसी पर बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3- जॉन सीना का किसी WWE स्टार के साथ कंफ्रंटेशन नहीं होना
जॉन सीना WWE में काफी समय बाद वापस आने वाले हैं और अब वो लगातार कंपनी का हिस्सा रहेंगे। इसी वजह से जॉन की Raw Netflix डेब्यू शो पर ही स्टोरीलाइन शुरू कर दी जानी चाहिए। जॉन जरूर आकर प्रोमो कट करेंगे और इसी बीच किसी टॉप हील स्टार को आकर उन्हें कंफ्रंट करना चाहिए। जॉन को लेकर काफी हाइप है और अगर कोई रेसलर उनके सैगमेंट में दखल देता है, तो इससे उस स्टार को फायदा होगा।
एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि जॉन सीना का लक्ष्य रिटायरमेंट टूर के दौरान नए स्टार्स को आगे लाना है। ऐसे में Raw Netflix डेब्यू पर सीना का किसी स्टार के साथ कंफ्रंटेशन कराना अच्छा फैसला होगा। सीना यहां से अपनी स्टोरी शुरू कर सकते हैं और फैंस को यह बात पसंद आएगी। सीना आते ही अपने पुराने अंदाज में बात करते हुए अगर उस स्टार का मजाक बनाते हैं, तो सैगमेंट एकदम रोचक हो जाएगा।
2- WWE दिग्गज जॉन सीना का अपने भविष्य के प्लान के बारे में नहीं बताना
जॉन सीना सिर्फ Raw Netlfix डेब्यू शो का ही हिस्सा नहीं हैं। वो इसके बाद 2025 में काफी बार नज़र आएंगे और इसी वजह से सीना का लक्ष्य फैंस को पता होना चाहिए। जॉन सीना को अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत के साथ ही फैंस को बता देना चाहिए कि उनसे किस तरह की उम्मीद लगाई जानी चाहिए। इसका बड़ा कारण यह है कि फैंस सीना को लेकर अलग-अलग संभावनाएं जता रहे हैं।
फैंस जॉन सीना को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए, WrestleMania मेन इवेंट करते हुए और आईसी टाइटल जीतते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, सीना रिटायरमेंट टूर पर फैंस के लिए क्या लेकर आने वाले हैं, यह तो उन्हें ही पता है। इसी वजह से जॉन को वापसी पर ही प्रशंसकों को बताना चाहिए कि उनसे किस तरह की उम्मीद की जा सकती है। अगर सीना ऐसा कुछ नहीं करते और फैंस को धन्यवाद बोलकर चले जाते हैं, तो यह बड़ी गलती होगी।
1- WWE दिग्गज जॉन सीना के मैच लड़ने की स्थिति में उनकी हार होना
जॉन सीना Raw Netflix डेब्यू पर सिर्फ अपनी अपीयरेंस देने वाले हैं। WWE ने इसी चीज को एडवर्टाइज किया है। हालांकि, सीना एक ऐसे स्टार हैं, जो कभी भी लड़ने से पीछे नहीं हटते हैं। इसी वजह से उनके रिटायरमेंट टूर की शुरुआत में ही कोई स्टार आकर उन्हें सीधा मैच के लिए चैलेंज करता है, तो वो जरूर पीछे नहीं हटेंगे। जॉन ने 2018 के बाद से अभी तक कोई भी सिंगल्स मैच नहीं जीता है।
जब भी वो वन ऑन वन मैच में आए हैं, उन्हें हार ही मिली है। सीना के रिटायरमेंट टूर को लेकर हाइप है और अगर वो वापस आकर पहले ही मैच को हार जाते हैं, तो फैंस का जमकर गुस्सा फूटेगा। साफ तौर पर WWE यह नहीं चाहेगा और इसी वजह से जॉन सीना को मैच लड़ने की स्थिति में जीत मिलनी चाहिए।