John Cena Retirement Tour Start Date Revealed: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में अपनी अपीयरेंस देकर फैंस को बड़ी खबर दी थी। WWE ने बताया था कि 2025 में वो रिटायरमेंट लेने वाले हैं। साल के अंत के साथ उनका करियर खत्म हो जाएगा। फैंस के मन में सवाल था कि जॉन के रिटायरमेंट टूर की शुरुआत कब होगी। फैंस अलग-अलग कयास लगा रहे थे और अब WWE ने ऑफिशियल ऐलान कर दिया है।
जॉन सीना ने थोड़े समय पहले ही एक एडवर्टाइजमेंट के जरिए Raw के Netflix डेब्यू शो में अपनी अपीयरेंस का ऐलान किया था। हालांकि, उनके रिटायरमेंट टूर की शुरुआत को लेकर ऑफिशियल तौर पर अपडेट नहीं था। WWE ने थोड़े समय पहले ही आधिकारिक तौर पर ऐलान करते हुए बता दिया कि Raw के Netflix डेब्यू द्वारा ही सीना के फेयरवेल टूर की शुरुआत होने वाली है। कंपनी ने इसका पोस्टर जारी करते हुए फैंस को खुशखबरी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा,
"जॉन सीना के फेयरवेल टूर का पहला स्टॉप 6 जनवरी 2025 को आएगा, जहां Raw का Netflix डेब्यू होगा।"
आप नीचे WWE की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज जॉन सीना Raw के Netflix डेब्यू पर क्या कर सकते हैं?
जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद है। जॉन खुद आकर बता सकते हैं कि फैंस को उनके इस एक साल लंबे रन से किस तरह की उम्मीद रखनी चाहिए। सीना Raw के Netflix डेब्यू की शुरुआत करते हुए सभी का नए एरा में स्वागत कर सकते हैं। यह चीज भी संभव है कि कोई स्टार आकर जॉन सीना को कंफ्रंट करे और फिर उनकी दुश्मनी की शुरुआत हो।
जॉन सीना ने वैसे भी Royal Rumble और Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए अपनी अपीयरेंस को ऑफिशियल कर दिया है। इन दोनों शोज़ में वो हिस्सा लेंगे। ऐसे में सीना किसी स्टार के साथ अपनी दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। जॉन अगर आते ही 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की बात रखते हैं, तो यह बड़ी चीज होगी। सीना के फेयरवेल टूर की शुरुआत को लेकर कई संभावनाएं हैं। देखना होगा कि वो क्या करते हैं।