John Cena Announced for Elimination Chamber 2025: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का अगले साल रिटायरमेंट टूर शुरू होने वाला है। जॉन के रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) का हिस्सा बनने का आधिकारिक तौर पर ऐलान देखने को मिल गया था। अब WWE ने इसके बाद होने वाले इवेंट में भी जॉन सीना की अपीयरेंस को ऑफिशियल कर दिया है। इससे जुड़ा पोस्टर आ गया है। थोड़े समय पहले ही WWE ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर जारी किया। असल में यह Elimination Chamber 2025 का पोस्टर है और इसमें जॉन सीना नज़र आ रहे हैं।
सीना ने जब अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था, तब उन्होंने Elimination Chamber का हिस्सा बनने की बात कही थी लेकिन उस समय कुछ भी ऑफिशियल नहीं था। अब WWE ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि जॉन सीना अगले साल टोरंटो में होने वाले इस इवेंट में अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आने वाले हैं। पोस्टर द्वारा WWE ने यह भी बताने का प्रयास किया कि यह आखिरी बार होगा, जब सीना आखिरी बार टोरंटो में एक्शन में नज़र आएंगे। कंपनी ने फैंस को इस इवेंट को मिस नहीं करने की भी सलाह दी है।
आप नीचे यह पोस्टर देख सकते हैं:
WWE Elimination Chamber 2025 का आयोजन कब होने वाला है?
पिछले कुछ सालों से लगातार Elimination Chamber अलग-अलग जगहों पर देखने को मिल रहा है। यह यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर ही हो रहा है और एक तरह से इंटरनेशनल इवेंट बन गया है। सऊदी अरब, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में अब तक यह इवेंट देखने को मिल चुका है। अब 2025 में भी यह यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर ही देखने को मिलने वाला है।
Elimination Chamber का दूसरी बार आयोजन कनाडा में होगा। यह शो 1 मार्च 2025 को टोरंटो, कनाडा के रोजर्स सेंटर में देखने को मिलने वाला है। यहां हमेशा की तरह Elimination Chamber मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। साथ ही यह इवेंट Road to WrestleMania का हिस्सा होता है और ऐसे में कई बड़ी चीजें इस शो में होने की पूरी उम्मीद है। अब तो जॉन सीना की अपीयरेंस का भी ऐलान हो गया है, ऐसे में फैंस का उत्साह दोगुना हो गया होगा।