Mistakes WWE Should Avoid Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। ब्रूसेल, बेल्जियम में शो का आयोजन होने वाला है। WWE का इस समय यूरोप में टूर चल रहा है और इसी के चलते कंपनी द्वारा बेहतर से बेहतर शो देने की कोशिश की जा रही है। स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड बार्सेलोना स्पेन में हुआ था और यह तगड़ा रहा था।
उसी तरह से ब्रूसेल में होने वाला एपिसोड WWE शानदार बनाने की पूरी कोशिश करेगा। इसी के चलते उन्हें शो के दौरान कुछ गलतियां करने से बचना होगा, वरना मजा किरकिरा हो जाएगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को Raw के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3- WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर का अपनी आईसी चैंपियनशिप हारना
WWE Raw के एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर के ऊपर काफी दबाव होगा। उनका सामना फिन बैलर से होगा और यहां उनकी आईसी चैंपियनशिप दांव पर है। ब्रॉन इस मैच को जीतने के लिए फेवरेट नज़र आ रहे हैं लेकिन जजमेंट डे के सदस्यों का सपोर्ट बैलर को मिल सकता है। इसी के चलते वो चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, WWE को अभी ब्रॉन ब्रेकर से चैंपियनशिप लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।
WrestleMania के बिल्डअप के दौरान काफी सारे टाइटल चेंज देखने को मिल चुके हैं। इससे चैंपियनशिप स्टोरी की दिशा बदल जाती है और WWE ऐसा पहले ही कुछ मौकों पर कर चुका है। अब ब्रॉन ब्रेकर के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, वरना फैंस का मजा किरकिरा हो जाएगा। इसी के चलते ब्रेकर के WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनने के चांस भी बेहद कम हो जाएंगे। WWE को किसी भी हालत में ब्रॉन को जीत के लिए बुक करना होगा।
2- WWE Raw में पेंटा का लुडविग काइजर के खिलाफ मैच में हारना
पेंटा और लुडविग काइजर के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। अब इन दोनों रेसलर्स के बीच WWE Raw के अगले एपिसोड में मैच होगा। दोनों नो होल्ड्स बार्ड मैच में आमने-सामने आएंगे। वो मुकाबले में अलग-अलग तरीके के हथियारों का उपयोग कर सकते हैं और जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
पेंटा जब WWE में आए थे, तो उन्हें लेकर बहुत ज्यादा हाइप थी लेकिन अब समय के साथ यह कम हो रही है। WWE को अगर दोबारा पेंटा को चर्चा का विषय बनाना है, तो उन्हें Raw में जीत दिलानी होगी। अगर लुडविग काइजर जीत गए, तो फैंस का जमकर गुस्सा फूटेगा और WWE यह चीज बिल्कुल नहीं चाहेगा। इसी के चलते उन्हें ऐसी गलती करने से जरूर बचना होगा।
1- WWE Raw में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच ब्रॉल नहीं होना
WrestleMania 41 में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉन ने हील टर्न लेकर रोड्स पर अटैक किया था। इसके बाद से सीना नज़र नहीं आए हैं और अब उनकी पहली अपीयरेंस देखने को मिलने वाली है। रोड्स काफी गुस्से में हैं और लग रहा है कि वो जॉन की हालत खराब आकर देंगे।
WWE Raw के अगले एपिसोड में जॉन सीना और कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिल सकता है। दोनों एक-दूसरे पर हमला कर सकते हैं और उनके बीच ब्रॉल हो सकता है। WWE को अगर यह मैच हाइप करना है, तो उनके बीच ब्रॉल कराना होगा। अगर दोनों एक-दूसरे पर अटैक नहीं करते हैं, तो शायद फैंस को यह चीज पसंद नहीं आएगी। दोनों के बीच सिर्फ एक झड़प मैच की हाइप को दोगुना कर सकती है।