WWE SmackDown Results (14 March 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। ब्लू ब्रांड में दिग्गज ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के दुश्मनों को बड़ी चुनौती दे दी। इसके अलावा ब्लडलाइन की करारी हार हुई और मेन इवेंट में नए चैंपियंस भी मिल गए। इन सब चीजों के अलावा भी शो में कई जबरदस्त चीजें हुईं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE SmackDown (14 मार्च 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
- यूएस चैंपियन एलए नाइट का सैगमेंट देखने को मिला। जिमी उसो ने आकर टाइटल मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की। जल्द ही, नए ब्लडलाइन का भी सैगमेंट में दखल हुआ और सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू के लिए यूएस चैंपियनशिप मैच की मांग करते हुए जिमी को रास्ते से हटने को कहा। जवाब में उसो ने सोलो को रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार की याद दिलाई। जल्द ही, ब्रॉल की शुरूआत हो गई और नाइट-जिमी का साथ देने ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए। इन तीनों सुपरस्टार्स ने नए ब्लडलाइन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और निक एल्डिस ने आकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया।
- नए ब्लडलाइन का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में एलए नाइट, जिमी उसो और ब्रॉन स्ट्रोमैन से सामना हुआ। मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की फाइट हुई और अंत में ब्रॉन ने टामा टोंगा को रनिंग पावरस्लैम देकर पिन करते हुए ब्लडलाइन को करारी हार दी। मुकाबले के बाद ब्रॉल जारी रहा। इस दौरान नए ब्लडलाइन का दबदबा देखने को मिला और अंत में जेकब फाटू ने ब्रॉन की बैरिकेड से टक्कर कराके उनकी हालत खराब कर दी।
- जेड कार्गिल इंटरव्यू में नेओमी द्वारा उनपर किए गए अटैक को लेकर बात करती हुई दिखाई दीं। इसके साथ ही जेड ने बियांका ब्लेयर के नेओमी के साथ काम करने को लेकर निराशा जाहिर की। जल्द ही, लिव मॉर्गन का सैगमेंट में दखल हुआ और उनकी कार्गिल से बहस हो गई। इस वजह से अगले हफ्ते दोनों के बीच मैच देखने को मिलेगा।
- शार्लेट फ्लेयर का बी-फैब के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। फैब ने मुकाबले में फ्लेयर को थोड़ी टक्कर जरूर दी, हालांकि, अंत में शार्लेट ने अपने प्रतिद्वंदी को सबमिशन में जकड़कर टैप आउट कराते हुए जीत हासिल कर ली। शार्लेट फ्लेयर ने जीत के बावजूद बी-फैब को चंगुल से आजाद नहीं किया। इसके बाद टिफनी स्ट्रैटन ने आकर शार्लेट के साथ जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत कर दी और सिक्योरिटी ने किसी तरह दोनों को अलग किया।
- ड्रू मैकइंटायर ने डेमियन प्रीस्ट की वजह से अपने बड़े पलों के खराब होने का जिक्र करके उन्हें धमकी दी।
- द मिज़ ने कोडी रोड्स पर जॉन सीना-द रॉक द्वारा हुए अटैक का जिक्र करने के बाद उन्हें बुलाया। हालांकि, मिज़ ने रोड्स का म्यूजिक बीच में ही बंद करा दिया। इससे कोडी ने गुस्से में आकर हील स्टार पर अटैक करते हुए उन्हें क्रॉस रोड्स लगा दिया। रोड्स ने सीना को चेतावनी देते हुए कहा कि वो Raw में आने वाले हैं।
- शिंस्के नाकामुरा बैकस्टेज निक एल्डिस से एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप रीमैच बुक कराने की कोशिश में थे। हालांकि, डेमियन प्रीस्ट वहां आ गए और उनकी शिंस्के के साथ नोंक-झोंक की वजह से इन दोनों के बीच मैच बुक कर दिया गया।
- वीडियो पैकेज के जरिए किसी रेसलर के डेब्यू का खुलासा किया गया।
- डेमियन प्रीस्ट और शिंस्के नाकामुरा के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इन दोनों सुपरस्टार्स ने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके मुकाबले को शानदार बनाने की कोशिश की। वहीं, अंत में डेमियन ने शिंस्के को साउथ ऑफ हैवन्स देकर जीत हासिल करनी चाही लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने आकर प्रीस्ट पर अटैक कर दिया। इस वजह से मैच का DQ के जरिए अंत हो गया। मुकाबले के बाद प्रीस्ट ने फाइट बैक किया लेकिन नाकामुरा ने उन्हें किंशासा दे दिया। इससे ड्रू मैकइंटायर ने पूरी तरह पकड़ मजबूत कर ली और डेमियन प्रीस्ट पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी।
- मोटर सिटी मशीन गन्स ने बैकस्टेज DIY के सैगमेंट में दखल देते हुए जल्द उनसे निपटने की बात कही।
- ज़ेलिना वेगा ने बैकस्टेज विमेंस यूएस टाइटल मैच की मांग की। पाइपर निवेन ने जवाब में ज़ेलिना को पहले उनसे भिड़ने को कहा और वेगा ने निवेन को मैच की चुनौती दे दी।
- रैंडी ऑर्टन ने कार्मेलो हेज के खिलाफ मैच में अपना इन-रिंग रिटर्न किया। कार्मेलो ने रैंडी के खिलाफ अपना सबकुछ झोंक दिया। हालांकि, अंत में ऑर्टन ने हेज को RKO देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। वाइपर ने कार्मेलो हेज के हैंडशैक करने से इंकार करने के बाद उन्हें RKO देकर सबक सिखाया और पंट किक भी हिट करना चाहा। हालांकि, केविन ओवेंस ने आकर दिग्गज की चाल नाकाम की। इसके बाद रैंडी ने केविन पर अटैक किया लेकिन वो बचकर भाग निकले।
- जेकब फाटू ने बैकस्टेज अगले हफ्ते SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रीमैच के बारे में बात की।
- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने प्रोमो देते हुए स्पैनिश रेसलर एक्सिऑम को फाइट के लिए बुलाया। एक्सिऑम ने मैच में रिंग जनरल का डटकर मुकाबला किया। इम्पीरियम लीडर भी अपनी ताकत का इस्तेमाल करके NXT सुपरस्टार की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में गुंथर ने एक्सिऑम को पावरबॉम्ब देकर जीत हासिल कर ली। रिंग जनरल यही नहीं रूके और उन्होंने एक्सिऑम को सबमिशन में जकड़ लिया।
- पॉल हेमन ने प्रोमो देते हुए WWE 2K25 गेम के रिलीज होने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने सैथ रॉलिंस और सीएम पंक का भी जिक्र किया। साथ ही, पॉल ने रोमन रेंस को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रेंस अगले हफ्ते SmackDown में मौजूद रहने वाले हैं। हेमन ने रोमन रेंस के दुश्मनों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसी को रोमन से समस्या है तो वो अगले हफ्ते रेंस के पास आकर इसे सुलझा सकते हैं।
- गुंथर ने बैकस्टेज जिमी उसो को समझाने की कोशिश की कि उन्हें अपने भाई जे उसो को उनके खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने से रोकना चाहिए। हालांकि, जिमी ने इससे इंकार करते हुए WrestleMania में रिंग जनरल की बादशाहत का अंत होने का दावा किया।
- DIY ने SmackDown के मेन इवेंट में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में DIY ने अपना टाइटल बचाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पूरी तैयारी के साथ आए थे और बेहतरीन मैच के बाद मोंटेज फोर्ड ने DIY के जॉनी गार्गानो को फ्रॉम द हैवन्स देकर पिन करते हुए उनकी बादशाहत का अंत कर दिया।