3 बड़ी गलतियां जो WWE को Night of Champions में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

roman reigns usos
ये गलतियां Night of Champions में नहीं होनी चाहिए

Night of Champions: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड के अंत के साथ ही नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) का बिल्ड-अप समाप्त हो चुका है। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और गुंथर (Gunther) जैसे चैंपियन रेसलर्स समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स भी परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।

मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसी कई स्टोरीलाइंस हैं, जिनमें किसी विशेष रेसलर की हार उनके लिए बहुत नुकसानदेह रह सकती है, जिससे कंपनी को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 बड़ी गलतियों पर जो WWE को Night of Champions 2023 में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

#)WWE Night of Champions के आईसी चैंपियनशिप मैच में एकतरफा डॉमिनेंस नहीं होना चाहिए

गुंथर कई महीनों से WWE आईसी चैंपियन बने हुए हैं और इस दौरान उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स को मात देकर अपने टाइटल रन को जारी रखा है। अब उनके सामने मुस्तफा अली की चुनौती होगी, जिन्होंने हाल ही में हुए एक बैटल रॉयल को जीतकर द रिंग जनरल के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया था।

वहीं Raw के हालिया एपिसोड में उन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा गया, लेकिन उस सैगमेंट में उन्हें किसी जॉबर की तरह पेश किया गया। इससे संकेत मिले हैं कि Night of Champions में शायद अली को ज्यादा मजबूत ना दिखाया जाए।

हालांकि गुंथर के मोमेंटम के आगे मुस्तफा अली की जीत की संभावना बहुत कम नज़र आती है, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि अली एक टैलेंटेड रेसलर हैं और बड़ा पुश मिलना डिज़र्व करते हैं, इसलिए उन्हें एकतरफा अंदाज में हार के लिए बुक नहीं किया जाना चाहिए।

#)द उसोज़ का इंटरफेरेंस ना होना

WWE WrestleMania 39 के बाद द ब्लडलाइन में फूट गहरी होती गई है। इस समय रोमन रेंस का ध्यान Night of Champions के अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच पर है, जहां वो सोलो सिकोआ के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन से भिड़ेंगे। मगर इस बीच जिमी उसो और रोमन रेंस के बीच संबंधों में पड़ रही खटास इस मैच में रोमांच भर सकती है।

एक तरफ रोमन और जिमी की कई बार लड़ाई होते-होते बची है, लेकिन जे उसो हर बार सब्र से काम लेकर अपने भाई को किसी ब्रॉल से दूर रखने का काम कर रहे हैं। इस हफ्ते SmackDown में सोलो सिकोआ द्वारा सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को धराशाई करने के बाद द उसोज़ ने टैग टीम टाइटल्स अपने हाथों में ले लिए थे, मगर रोमन ने टाइटल्स को उनसे लेकर दिखाया कि वो यहां के असली किंग हैं।

इस स्टोरीलाइन को जिस तरीके से बिल्ड किया गया है, उससे ऐसा ही प्रतीत होता है जैसे अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द उसोज़ का दखल जरूरी हो गया है और पूरा WWE यूनिवर्स इस सैगमेंट को देखने के लिए जरूर उत्साहित होगा।

#)ओस्का को क्लीन तरीके से हार नहीं मिलनी चाहिए

ओस्का को 2023 की शुरुआत में नए लुक में वापसी के बाद से ही एक खतरनाक रेसलर के रूप में पेश किया गया है। इस दौरान उन्होंने WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद भी उन्हें हार झेलनी पड़ी।

अब Night of Champions में उन्हें ब्लेयर के खिलाफ रीमैच मिला है और अच्छी बात ये है कि जापानी रेसलर को अभी तक सैगमेंट्स में मजबूत दिखाया गया है। मगर इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि ब्लेयर के मोमेंटम के आगे ओस्का का नया किरदार अब भी फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। इसलिए अगर जापानी रेसलर को हार के लिए भी बुक किया गया, तो उन्हें क्लीन तरीके से हारना नहीं चाहिए क्योंकि लगातार दूसरी बड़ी पिन के जरिए हार से उबर पाना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।