Mistakes Should Not Happen SmackDown: WWE SmackDown का आगामी एपिसोड ऐतिहासिक होगा क्योंकि USA नेटवर्क पर लंबे समय बाद वापसी होगी। कंपनी ने इस शो को शानदार बनाने के लिए कुछ ऐलान पहले ही कर दिए हैं। WWE को अपनी बुकिंग पर ध्यान देना होगा। कुछ गलतियां भारी पड़ सकती हैं और इसका नुकसान आगे जाकर भुगतना पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को SmackDown के अगले शो में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।#3 WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स को हार के लिए बुक करनाSmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच स्टील केज मैच होगा और नतीजा कुछ भी निकल सकता है। सिकोआ के पास टाइटल हासिल करने का ये संभावित तौर पर अंतिम मौका होगा।WWE द्वारा शो को हिट बनाने के लिए कभी-कभार ऐसी चीजें की जाती हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा नहीं होता है। हो सकता है कि कोडी रोड्स अपने टाइटल को हार जाएं। हालांकि, WWE को इस गलती से साफ तौर पर बचना चाहिए।#2 WWE SmackDown में एंड्राडे की हार नहीं होनी चाहिएWWE SmackDown में कार्मेलो हेज और एंड्राडे के बीच मुकाबला होगा। जो भी जीतेगा वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट को चुनौती देगा। जनवरी में इस साल एंड्राडे ने WWE में दोबारा वापसी की थी। देखा जाए तो वो तब से अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक उन्हे मोमेंटम प्राप्त नहीं हुआ है।WWE को इस बार एंड्राडे को हराने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। वो मुकाबले में जीत हासिल करेंगे तो फिर नाइट को टक्कर देंगे। आप सभी को पता है कि नाइट को वो तगड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। एंड्राडे अगर जीत हासिल करेंगे तो फिर उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।#1 WWE द्वारा किसी सुपरस्टार की वापसी ना करानाSmackDown के एपिसोड में किसी स्टार की सरप्राइज एंट्री नहीं हुई तो फिर ये बहुत गलती होगी। कंपनी में कई ऐसे स्टार्स मौजूद हैं जो इंजरी के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उनकी वापसी कराई जा सकती है। इसके अलावा रोमन रेंस, पॉल हेमन और जिमी उसो जैसे बड़े स्टार्स की वापसी की उम्मीद भी फैंस लगा रहे हैं।बड़े शो में किसी सुपरस्टार की खास एंट्री हुई तो फिर फैंस को मजा आएगा। क्राउड को ये चीज बहुत पसंद आती है। कंपनी को भी इस चीज से फायदा ही होगा। ट्रिपल एच और उनकी टीम को इस गलती से साफतौर पर बचना होगा।