अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के लिए खतरनाक मैच का ऐलान, रोमन रेंस की वापसी के लिए स्टेज तैयार?

WWE
WWE SmackDown में अगले हफ्ते होगा खतरनाक मैच (Photo: X/ @SKWrestling_)

Undisputed Championship Match Announced: अगले हफ्ते WWE SmackDown के सीजन प्रीमियर एपिसोड में फैंस को बहुत मजा आएगा। कंपनी इस ऐतिहासिक शो को बड़ा बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। USA नेटवर्क में वापसी के साथ ही WWE यूनिवर्स को धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिप्यूटेड चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है।

SmackDown की शुरूआत इस हफ्ते कोडी रोड्स ने की। कोडी ने अपनी बात रखने के बाद ब्लडलाइन को रिंग में बुलाया। सोलो सिकोआ ने अपने साथियों के साथ एंट्री की। सिकोआ ने कहा कि वो कोडी को SummerSlam में हरा देते लेकिन रोमन रेंस के कारण ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने रीमैच की मांग की। कोडी ने इसके बाद कहा कि SmackDown के सीजन प्रीमियर पर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच होना चाहिए और आप मेरी नज़र में नंबर-1 कंटेंडर हैं।

सभी को लगा था कि सिकोआ के बारे में कोडी बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने जेकब फाटू का नाम लिया। फाटू एप्रन तक आए और उन्होंने सिकोआ को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार किया और दोबारा सिंगसाइड पर चले गए। सिकोआ को समझ आ गया था कि कोडी ब्लडलाइन में फूट डलवाना चाह रहे हैं। कोडी ने फिर सोलो से अगले हफ्ते मैच के लिए तैयार रहने के लिए कहा।

इसके बाद ब्लडलाइन के सदस्य रिंग में आ गए। कोडी का साथ देने के लिए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY आ गए। लगा था कि तगड़ा ब्रॉल होगा लेकिन निक एल्डिस ने मामला संभाल लिया। उन्होंने कहा कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए अगले हफ्ते मैच स्टील केज में होगा। ये शर्त सुनकर सोलो थोड़ा चौंक गए लेकिन कोडी के चेहरे पर मुस्कान थी।

क्या WWE SmackDown में अगले हफ्ते रोमन रेंस की होगी वापसी?

31 अगस्त को हुए WWE Bash in Berlin इवेंट में कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया था। इससे पहले ही सोलो सिकोआ ने कह दिया था कि वो दोबारा अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि SmackDown के सीजन प्रीमियर एपिसोड में रोमन रेंस भी आ सकते हैं। वो आएंगे तो फिर कुछ ना कुछ बवाल जरूर होगा। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने टाइटल मुकाबले के जरिए रेंस की दोबारा वापसी का स्टेज तैयार कर दिया है। रोमन रेंस की नज़र सोलो को चैंपियनशिप मैच कोस्ट करते हुए उनसे बदला लेने की होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now