WWE SmackDown Big Mistakes (14 February 2025): WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा। 1 मार्च, 2025 को होने वाले Elimination Chamber इवेंट को देखते हुए ये शो काफी महत्वपूर्ण था। कंपनी ने इसे शानदार बनाने की पूरी कोशिश की। शुरुआत में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सैगमेंट हुआ, जहां ड्रू मैकइंटायर और जेकब फाटू की दखलअंदाजी देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में जेकब फाटू, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। खैर यहां पर हम उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने SmackDown के इस हफ्ते के शो में करके फैंस को बहुत ज्यादा निराश किया।
#3 WWE SmackDown में चेल्सी ग्रीन की हार
चेल्सी ग्रीन के पास इस समय विमेंस यूएस चैंपियनशिप है। इसके बावजूद उनकी बुकिंग पर ध्यान नहींं दिया जा रहा है। चैंपियन के रूप में अभी तक उन्हें ज्यादा खास कामयाबी नहीं मिली है। ब्लू ब्रांड के एपिसोड मे उन्हें इस हफ्ते भी हार का सामना करना पड़ा।
WWE SmackDown में चेल्सी ग्रीन और नेओमी के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। दोनों ने फैंस को बढ़िया मुकाबला दिया और अंत में ग्रीन को हार मिली। इसे कहीं ना कहीं WWE का गलत फैसला कहा जा सकता है। इससे आगे जाकर ग्रीन को नुकसान पहुंच सकता है।
#2 WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा को नया प्रतिद्वंदी नहीं मिलना
पिछले साल के अंत में हुए Survivor Series इवेंट में शिंस्के नाकामुरा ने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद से अभी तक वो नाइट से ही जूझ रहे हैं। तीसरी बार उनका मेगास्टार के खिलाफ मैच होने वाला है।
ब्लू ब्रांड के एपिसोड में कहीं ना कहीं उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिलना चाहिए था। इससे नाकामुरा को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलती। एक तरह से इसे कंपनी की कमजोर बुकिंग ही कहा जाएगा। WWE को उनके ऊपर मौजूदा समय में खास ध्यान देने की सख्त जरूरत है।
#1 WWE SmackDown में जेकब फाटू की हार
SmackDown में जेकब फाटू, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। मैच बहुत अच्छा रहा और अंत में प्रीस्ट की जीत हुई। फाटू की हार से फैंस जरूर निराश हुए होंगे। कंपनी द्वारा ये बहुत बड़ी गलती देखने को मिली।
Elimination Chamber मैच में अगर फाटू होते तो फिर फैंस का उत्साह दोगुना हो जाता। मौजूदा समय में वो बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। इस वजह से उनका बड़े मुकाबले में होना बनता था। वैसे मुकाबले से पहले सभी ने उनकी ही जीत की उम्मीद ज्यादा लगाई होगी।