SmackDown Mistakes (20 December 2024): WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा। शो में कई चीजें देखने को मिलीं। कुछ शानदार सैगमेंट और मैच हुए। शुरूआत में नई ब्लडलाइन का सैगमेंट हुआ। वहीं मेन इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। WWE ने एपिसोड को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की। टॉप सुपरस्टार्स ने भी अपने काम से प्रभावित किया। खैर इन सभी चीजों के बावजूद कंपनी से ब्लू ब्रांड में कुछ ऐसी गलतियां हुईं जिसने फैंस को निराश किया।
#3 WWE SmackDown में चेल्सी ग्रीन को नया प्रतिद्वंदी ना मिलना
Saturday Night's Main Event में चेल्सी ग्रीन ने मीचीन को हराकर विमेंस यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उन्होंने WWE की पहली विमेंस यूएस चैंपियन बनकर इतिहास रचा। WWE को अब उनकी बुकिंग पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है लेकिन इस हफ्ते SmackDown में ऐसा देखने को नहीं मिला।
ग्रीन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में चैंपियन बनने को लेकर खुशी जाहिर की। देखा जाए तो कहीं ना कहीं उन्हें तुरंत ही नया प्रतिद्वंदी मिलना चाहिए था। ये बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा इस हफ्ते देखने को मिलीं। इससे आगे जाकर बड़ा नुकसान हो सकता है।
#2 WWE SmackDown में नाया जैक्स की कमजोर बुकिंग
नाया जैक्स इस समय WWE विमेंस चैंपियन हैं। पिछले कुछ समय से उनकी बुकिंग खास नहीं रही है। चैंपियन के रूप में वो अपना प्रभुत्व ज्यादा जमा नहीं पाई हैं। इस हफ्ते भी SmackDown के एपिसोड में उन्हें हार के लिए बुक किया गया।
ब्लू ब्रांड में नाया जैक्स और कैंडिस लेरे का मुकाबला विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बियांका और नेओमी के साथ हुआ। मैच बहुत ही शानदार रहा। जैक्स और लेरे को अंत में हार का सामना करना पड़ा। चैंपियन की खराब बुकिंग कहीं ना कहीं बड़ी गलती है। WWE को अब इस पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है।
#1 WWE SmackDown में रोमन रेंस और पॉल हेमन का उपस्थित नहीं होना
6 जनवरी, 2025 को होने वाले Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में सोलो सिकोआ और रोमन रेंस के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच होगा। पिछले हफ्ते मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE द्वारा मुकाबले के बिल्डअप में ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस या पॉल हेमन में से किसी एक को मैच को हाइप करने के लिए आना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं दिखा। ये बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिली। कम से कम हेमन को आकर अपनी बात जरूर रखनी चाहिए थी। वो आते तो फिर स्टोरी में कुछ नया देखने को जरूर मिलता।