WWE SmackDown Big Mistakes (26 July 2024): WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा। शो में कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिले। समरस्लैम (SummerSlam) को लेकर बिल्डअप हुआ। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए शानदार मुकाबलों का ऐलान भी किया गया। गौंटलेट मैच में ब्लडलाइन का जलवा देखने को मिला।
एलए नाइट, सैंटोस इस्कोबार, लोगन पॉल, जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर, ग्रेसन वॉलर, ऑस्टिन थ्योरी, बेली, मीचीन, नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन ने भी शो में अच्छा काम किया। कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ ने एक-दूसरे को धमकी दी। खैर अच्छे शो के बावजूद SmackDown के एपिसोड में कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।
#3 WWE SmackDown में बेली को पिन के लिए बुक करना
बेली इस समय WWE विमेंस चैंपियन हैं। WrestleMania XL में उन्होंने टाइटल जीता था। पिछले कुछ समय से उनकी बुकिंग बिल्कुल सही अंदाज में नहीं की जा रही है। इस हफ्ते तो और भी बुरा हाल रहा।
SmackDown के मेन इवेंट में इस हफ्ते बेली और मीचीन का मुकाबला नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन से हुआ। नाया ने अंत में बेली को पिन कर जीत हासिल की। मुकाबले में चैंपियन बेली को बहुत कमजोर दिखाया गया। ये बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिलीं।
#2 SummerSlam में WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच नहीं कराना
SmackDown में टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए गौंटलेट मैच हुआ। ये मुकाबला ब्लडलाइन के जेकब फाटू और टामा टोंगा ने जीता। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ये दोनों DIY को चुनौती देंगे। इस मुकाबले को कंपनी ने SummerSlam के लिए बुक करना चाहिए था।
आप सभी को पता है कि SmackDown में इस समय ब्लडलाइन का दबदबा देखने को मिल रहा है। खासतौर पर अपनी ताकत से फाटू ने सभी को हरान कर दिया है। समर की सबसे बड़ी पार्टी में अगर टैग टीम चैंपियनशिप मैच होता तो इसका फायदा मिलता। फाटू बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन कर अपना जलवा सभी को दिखाते। ये बड़ी गलती इस हफ्ते देखने को मिली।
#1 WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बारे में कोई अपडेट नहीं देना
SmackDown का एपिसोड खत्म होने के बाद फैंस के मन में एक ही सवाल चल रहा होगा कि केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन कहां गायब हो गए। दोनों के बारे में शो में कोई चर्चा नहीं हुई। पिछले हफ्ते ब्लडलाइन ने केविन ओवेंस के ऊपर अटैक किया था।
12 जुलाई को हुए SmackDown के शो में रैंडी ऑर्टन की हालत ब्लडलाइन ने खराब की थी। ऑर्टन तो पिछले हफ्ते भी नज़र नहीं आए थे। कंपनी को इन दोनों के बारे में कुछ ना कुछ अपडेट जरूर देना चाहिए था। WWE द्वारा ये बड़ी गलती देखने को मिली।