SmackDown Mistakes (3 January 2025): साल 2025 का पहला WWE SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा। शो में कुछ मजेदार चीजें देखने को मिली। शुरूआत में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सैगमेंट हुआ, जिसमें ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस भी नज़र आए। वहीं मेन इवेंट में सिक्स-मैन टैग टीम मैच हुआ। इसके अलावा टिफनी स्ट्रैटन नई WWE विमेंस चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने नाया जैक्स के ऊपर Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन किया। कंपनी ने शो को जबरदस्त बनाने की पूरी कोशिश की। खैर इन सभी चीजों के बावजूद कंपनी से ब्लू ब्रांड में कुछ ऐसी गलतियां हुईं जिसने फैंस को निराश किया।
#3 WWE SmackDown में रोमन रेंस का ना आना
पिछले साल Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच के बाद से अभी तक लाइव WWE टीवी पर रोमन रेंस नज़र नहीं आए हैं। इस हफ्ते फैंस को उम्मीद थी कि वो SmackDown के एपिसोड में आकर बवाल मचाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पॉल हेमन आए लेकिन रेंस की एंट्री नहीं हुई।
एक समय लगा कि मेन इवेंट में हुए सैमी ज़ेन और द उसोज़ vs सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा मैच में रेंस आएंगे लेकिन वहां पर भी वो उपस्थित नहीं हुए। शो में फैंस भी ओटीसी के जमकर चैंट्स लगा रहे थे। कंपनी द्वारा ये बहुत बड़ी गलती देखने को मिली। रेंस को इस खास शो के लिए जरूर बुक किया जाना चाहिए था।
#2 WWE SmackDown में टैग टीम चैंपियनशिप मैच का खराब अंत
कंपनी द्वारा ये गलती लगभग हर हफ्ते दोहराई जा रही है। अच्छे मुकाबलों का अंत खराब अंदाज में हो रहा है। SmackDown में इस हफ्ते DIY ने मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। मुकाबले में लोस गार्ज़ा और प्रिटी डेडली की दखलअंदाजी देखने को मिली।
अंत में मैच नो कॉन्टेस्ट से खत्म हुआ और DIY चैंपियन बने रहे। इस मुकाबले का अंत क्लीन तरीके से होना चाहिए था। मैच में मौजूद सभी स्टार्स ने तगड़ा प्रदर्शन किया था। कहीं ना कहीं ये बहुत बड़ी गलती WWE द्वारा इस हफ्ते देखने को मिली।
#1 WWE SmackDown के मेन इवेंट में विमेंस चैंपियनशिप मैच का ना होना
SmackDown में नाया जैक्स ने नेओमी को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की। हालांकि, नाया के ऊपर फिर टिफनी स्ट्रैटन ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन किया और टाइटल अपने नाम कर लिया। लंबे इंतजार के बाद टिफनी को उनका खास मोमेंट प्राप्त हुआ।
एक गलती WWE द्वारा यहां देखने को मिली। कहीं ना कहीं इस मुकाबले को मेन इवेंट में बुक करना चाहिए था। वहां पर ये खास चीजें हुई होतीं तो और ज्यादा हाइप मिलता। टिफनी को भी अपनी जीत को सेलिब्रेट करने के लिए टाइम मिल जाता।