WWE SmackDown Big Mistakes (6 September 2024): WWE Bash in Berlin के बाद स्मैकडाउन (SmackDown) का पहला एपिसोड अच्छा रहा। कुछ तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। अगले हफ्ते होने वाले सीजन प्रीमियर शो के लिए बड़े मुकाबलों का ऐलान किया गया। बेली ने टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ जीत हासिल की। मेन इवेंट में 8 मैन टैग टीम मैच हुआ, जिसमें तगड़ा एक्शन दिखा। खैर अच्छे शो के बावजूद ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस हफ्ते कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।
#3 SmackDown में जियोवानी विंची के साथ WWE ने क्या किया?
SmackDown के एपिसोड में जियोवानी विंची ने इस हफ्ते धमाकेदार एंट्री की। फैंस उन्हें देखकर खुश हुए। इस बार उनके सिंगल्स रन की शुरूआत हुई। अपोलो क्रूज़ के साथ उनका मैच तय किया गया था। सभी को लगा था कि विंची जबरदस्त एक्शन दिखाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कंपनी ने जियोवानी विंची की बुकिंग बहुत ही खराब अंदाज में की। मात्र पांच सेकेंड में वो मुकाबला हार गए। किसी को इस बात पर यकीन नहीं हुआ। विंची को भी बहुत दुख हुआ होगा। ये बहुत बुरी बात इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिली।
#2 WWE SmackDown में केविन ओवेंस, ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर का मैच क्यों तय किया गया?
केविन ओवेंस, ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के बीच इस हफ्ते ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। ओवेंस ने जीत हासिल की। मुकाबले को देखकर ऐसा लगा कि टाइमपास किया गया है। आप सभी को पता है कि थ्योरी और वॉलर पिछले कुछ समय से साथ में काम कर रहे हैं। फिर दोनों को मैच में डालने का क्या मतलब था।
ओवेंस की बुकिंग पर भी बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया। लगा था कि वो इस बार नई शुरूआत करेंगे लेकिन पुरानी ही कहानी कंपनी द्वारा दोहराई गई। WWE द्वारा केविन, थ्योरी और वॉलर के बीच मैच बुक करना बहुत बड़ी गलती थी।
#1 WWE Bad Blood के बिल्डअप की शुरूआत नहीं करना
5 अक्टूबर, 2024 को Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा। SmackDown के एपिसोड में इस इवेंट को लेकर कोई भी हलचल देखने को नहीं मिली। कंपनी ने इस शो के लिए बिल्डअप शुरू करना चाहिए था लेकिन कहीं पर भी ऐसा नहीं दिखा।
Bad Blood को लेकर अभी से माहौल नहीं बनाया गया तो फिर आगे जाकर नुकसान हो सकता है। Bash in Berlin में ब्लडलाइन की बुकिंग नहीं गई थी। कम से कम कंपनी ने इस ग्रुप को लेकर आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए कुछ प्लान तैयार करना चाहिए था। इससे फैंस के मन में भी उत्साह बने रहता।