Mistakes Made Survivor Series: WWE Survivor Series 2024 खत्म हो गया है। शो में 5 बड़े मुकाबले हुए और सभी में तगड़ा एक्शन दिखा। WWE द्वारा शो को हिट बनाने का पूरा प्रयास किया गया। मेन इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच देखने को मिला। तीन टाइटल डिफेंड किए गए। शिंस्के नाकामुरा ने एलए नाइट (LA Knight) को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की। कुछ जगहों पर WWE द्वारा खराब बुकिंग भी की गई। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिलीं।
#3 WWE Survivor Series 2024 में विमेंस WarGames मैच का हुआ साधारण अंत
Survivor Series 2024 की शुरूआत में विमेंस WarGames मैच देखने को मिला। मुकाबले में सुपरस्टार्स ने फैंस की उम्मीदों के अनुसार काम नहीं किया और ना ही ज्यादा खास एक्शन देखने को मिला। नाया जैक्स और इयो स्काई ने तो मैच के दौरान बड़ी गलती भी की।
सभी को लगा था कि मुकाबले का अंत शानदार अंदाज में होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को टेबल पर रिपटाइड दिया और पिन करते हुए जीत हासिल की। ऐसा लगा कि मुकाबले को अचानक खत्म कर दिया गया। इसमें कोई रोमांच देखने को नहीं मिला। ये बड़ी गलती WWE द्वारा देखने को मिली।
#2 WWE Survivor Series 2024 में कोई सरप्राइज नहीं मिला
Survivor Series में हमेशा WWE द्वारा फैंस को बड़े सरप्राइज दिए जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। सभी ने उम्मीद लगाई थी कि किसी ना किसी बड़े सुपरस्टार की वापसी होगी। द रॉक की एंट्री के बारे में भी सोचा जा रहा था। इस तरह की चीजें बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलीं।
फैंस को जरूर इस बार बड़ी निराशा हाथ लगी होगी। कंंपनी ने किसी तरह का बड़ा तोहफा शो के लिए प्लान किया होता तो मजा आता। इससे कहीं ना कहीं आगे जाकर बड़ा नुकसान हो सकता है। ये भी बड़ी गलती WWE द्वारा देखने को मिली।
#1 WWE द्वारा फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की स्टोरी को जारी रखना
Survivor Series 2024 में हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर की दखलअंदाजी देखने को मिली। उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के ऊपर हमला किया। शायद ये चीज बिल्कुल भी किसी को पसंद नहीं आई होगी।
इससे साफ जाहिर होता है कि कंपनी के पास बैलर और प्रीस्ट के लिए कोई अन्य प्लान नहीं है। कंपनी ने दोनों की स्टोरी अभी भी जारी रखी है। अब फैंस जरूर इनकी राइवलरी को देखकर बोर होने लग गए होंगे। WWE द्वारा ये बड़ी गलती Survivor Series में देखने को मिली।