Big Problem With Triple H Booking Survivor Series: ट्रिपल एच (Triple H) के एरा में WWE में बढ़िया काम हो रहा है लेकिन उनकी बुकिंग पर लगातार सवाले खड़े होते आ रहे हैं। द गेम और उनकी टीम की ये कमजोर कड़ी मानी जा रही है। WWE Survivor Series 2024 का सफल समापन हो गया है। शो में पांच मुकाबले हुए। मेन इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच हुआ, जिसमें रोमन रेंस की टीम ने जीत हासिल की। Survivor Series जैसे बड़े इवेंट में भी कुछ खराब निर्णय देखने को मिले, जिन्हें देखकर फैंस निराश हुए होंगे। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़ी समस्याओं के बारे में बात करेंगे जो Survivor Series में द गेम की बुकिंग में देखने को मिली।
#3 WWE Survivor Series में हुए विमेंस WarGames मैच में सिर्फ लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली पर फोकस
लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली की राइवलरी को देखकर अब फैंस बोर हो गए हैं। ट्रिपल एच ने इन दोनों की फ्यूड को बिना वजह लंबी खींच दिया है। ये चीज अब बर्दाश्त से बाहर है। हद तो तब ज्यादा हो गई जब विमेंस WarGames में भी फोकस रिया और लिव के ऊपर ही किया गया था।
WWE द्वारा विमेंस WarGames के जरिए कोई और चीज बिल्ड की जा सकती थी। किसी अन्य स्टार को आगे बढ़ाया जा सकता था लेकिन कुछ नहींं किया गया। ऐसा लगा जैसे ये मुकाबला सिर्फ लिव-रिया के बीच ही था और मैच में मौजूद अन्य स्टार्स बस सपोर्ट के लिए वहां पर थे। ये बहुत बड़ी समस्या ट्रिपल एच की बुकिंग में देखने को मिली।
#2 WWE Survivor Series में शिंस्के नाकामुरा और एलए नाइट का मुकाबला कुछ खास नहीं रहा
Survivor Series 2024 में एलए नाइट को हराकर शिंस्के नाकामुरा नए चैंपियन बने। फैंस ने इस मुकाबले के तगड़े होने की उम्मीद जताई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 10 मिनट से पहले ही मैच खत्म कर दिया गया।
देखा जाए तो दोनों के बीच मैच कुछ खास भी नहीं रहा। अगर समय ज्यादा दिया गया होता तो फिर कुछ नया देखने को मिल सकता था। नाकामुरा लंबे समय बाद किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ रहे थे तो उन्हें भी समय देना चाहिए था।
#1 WWE Survivor Series में किसी फ्यूड का अंत नहीं हुआ और ना ही बड़े संकेत मिले
ट्रिपल एच कभी-कभी दूसरी दिशा में आगे बढ़ जाते हैं। वो फ्यूड को लंबे समय तक खींच देते हैं। ये चीज इस हद तक होती है कि अंत में विफलता मिलती है। फैंस भी बोर होकर थक जाते हैं। ये बहुत बड़ी समस्या द गेम की देखने को मिली है।
देखा जाए तो Survivor Series में किसी फ्यूड का अंत नहीं हुआ। जो पहले से चल रहा था वो ही आगे भी चलेगा। ना ही किसी राइवलरी के शुरू होने के संकेत दिए गए। पुरानी कहानियों को ही बस आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया गया। ये एक ऐसी चीज है जिसे बदलने की सख्त जरूरत है।