3 बड़े कारण क्यों Cody Rhodes कभी WWE में Roman Reigns की जगह नहीं ले पाएंगे

Ujjaval
WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स को फैंस काफी पसंद करते हैं
WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स को फैंस काफी पसंद करते हैं

Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE में वापसी के बाद से ही कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन द्वारा फैंस का दिल जीता है। रोड्स कंपनी के अगले टॉप बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में सामने आए हैं और उन्होंने थोड़े समय पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) के ऐतिहासिक अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल रन का भी अंत किया।

रोमन रेंस अब पार्ट-टाइमर के तौर पर काम करते हैं। ऐसे में WWE ने कोडी रोड्स को अपने अगले टॉप स्टार के रूप में देखना शुरू कर दिया है और वो अभी कंपनी का फेस बनने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ कारणों से लगता है कि अमेरिकन नाईटमेयर कभी भी ट्राइबल चीफ के लेवल पर नहीं आ पाएंगे। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स WWE में कभी भी रोमन रेंस की जगह नहीं ले पाएंगे।

3- WWE के साधारण फैंस के बीच कोडी रोड्स के मुकाबले रोमन रेंस ज्यादा फेमस हैं

कोडी रोड्स ने WWE में वापसी के बाद से भले ही लोकप्रियता और फैंस की प्रशंसा हासिल की है लेकिन अभी वो रोमन रेंस के करीब भी नहीं हैं। इंटरनेट रेसलिंग फैंस की तुलना में कैसुअल प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसे में भले ही इंटरनेट पर रेसलिंग को लेकर अपनी राय देने वाले फैंस की नज़रों में कोडी कंपनी के अगले फेस बन सकते हैं लेकिन साधारण फैंस का दिल जीतना अभी भी बाकी है।

रोमन रेंस ने उस मामले में काफी जल्दी सफलता हासिल कर ली थी। भले ही रोमन को इंटरनेट के फैंस शुरुआत में पसंद नहीं करते थे लेकिन साधारण प्रशंसकों के बीच रोमन हमेशा चर्चा का विषय रहते थे। इस हिसाब से देखा जाए तो रोड्स के लिए इस मामले में रोमन रेंस की जगह लेना बहुत मुश्किल है। यही कारण है कि जब रोमन टीवी पर आते हैं, तो व्यूअरशिप के मामले में तगड़ा सुधार देखने को मिलता है।

2- रोमन रेंस के मुकाबले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स साइज में छोटे हैं

WWE में हाइट और फिजिक का काफी अहम किरदार रहता है। किसी टैलेंटेड स्टार के पास अगर यह दोनों चीज़ हो, तो वो आसानी से WWE में बड़ा नाम बना सकता है। रोमन रेंस ने WWE में डेब्यू के बाद से ही अपने साइज और फिजिक के कारण काफी डॉमिनेट किया था। इसी वजह से वो शील्ड फैक्शन के पावरहाउस कहलाने लगे थे।

बाद में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और केन जैसे बड़े स्टार्स के खिलाफ मैचों में अपनी ताकत का जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन भी किया। फैंस ने इस चीज़ पर यकीन किया क्योंकि रोमन भी दिखने में तगड़े हैं। दूसरी ओर कोडी रोड्स के लिए यह बात नहीं कही जा सकती है। रोड्स फिजिक के मामले में रोमन के आसपास भी नहीं हैं। यही कारण है कि अमेरिकन नाईटमेयर शायद ही ट्राइबल चीफ की जगह ले पाएंगे।

1- रोमन रेंस के मुकाबले कोडी रोड्स का टॉप स्टार के रूप में WWE करियर काफी लेट शुरू हुआ

कोडी रोड्स ने 2007 में WWE में डेब्यू किया था और वो लगभग 9 साल तक कंपनी में रहे। इसी बीच उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। 2022 में आखिर कोडी की दोबारा कंपनी में वापसी देखने को मिली। इस बार रोड्स सफलता हासिल कर पाए और बहुत जल्दी आगे बढ़े। डेब्यू के 17 साल बाद कोडी वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे

साफ तौर पर उनके टॉप स्टार के रूप में रन की शुरुआत काफी देरी से हुई है। इसी वजह से उनके पास खुद में उस लेवल पर आकर सुधार करने का काफी कम समय है। दूसरी ओर रोमन रेंस ने करियर के शुरुआती कुछ सालों में ही बड़ा नाम बना लिया और वो बहुत जल्दी सफल हो गए।

Quick Links