WWE WrestleMania 38 में 6 साल बाद दिग्गज की चौंकाने वाली वापसी को लेकर ट्विटर पर फैंस की आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

WWE WrestleMania में कोडी रोड्स का शॉकिंग रिटर्न हुआ
WWE WrestleMania में कोडी रोड्स का शॉकिंग रिटर्न हुआ

WWE WrestleMania 38 इवेंट के Day 1 में एक शानदार रिटर्न हुआ। दरअसल, सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का एक मिस्ट्री सुपरस्टार के साथ मैच देखने को मिलने वाला था। असल में यह सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) रहे। उन्होंने 6 साल बाद WWE में वापसी की और आकर सैथ के खिलाफ एक सिंगल्स मैच लड़ा। दोनों का यह मुकाबला शानदार रहा।

कोडी ने वापसी करते हुए दर्शाया कि वो पहले से काफी बेहतर हो गए हैं। फैंस की ओर से उन्हें एक जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का मैच सभी के बीच चर्चा का विषय रहा और हर किसी ने इसकी तारीफ की। फैंस पूर्व AEW सुपरस्टार की WWE में वापसी से खुश थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania 38 में कोडी रोड्स की चौंकाने वाली वापसी को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालेंगे।

WWE WrestleMania 38 में कोडी रोड्स की वापसी और जीत को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Cody Rhodes Wrestlemania moment. He bet on himself and it paid off. #WrestleMania

(कोडी रोड्स को WrestleMania मोमेंट मिला। उन्होंने अपने ऊपर दांव लगाया और उन्हें इसका नतीजा मिला।)

Welcome back Cody Rhodes! What an incredible match for your return! That was a full on showdown! @CodyRhodes #WrestleMania38 https://t.co/DZTOLC3ZGG

(कोडी रोड्स का वापसी पर स्वागत है! उनके रिटर्न के लिए यह एक शानदार मैच था। यहां भरपूर एक्शन देखने को मिला।)

I’m happy for Cody Rhodes!He left a midcarder, had a part in changing the wrestling landscape, and now returns as a superstar, the pop was undeniable.Here’s hoping he wins that long awaited gold. #AndNew #WorldChampion #WWE #WrestleMania38

(मैं कोडी रोड्स के लिए खुश हूँ! उन्होंने मिडकार्डर के तौर पर कंपनी छोड़ी थी। उन्होंने रेसलिंग जगत को बदलने में एक अहम किरदार निभाया था और अब उन्होंने सुपरस्टार के रूप में वापसी की। उन्हें मिली प्रतिक्रिया काफी जबरदस्त थी। उम्मीद है कि उन्हें लंबे इंतजार के बाद आखिर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलेगा।)

Thank you @CodyRhodes for this moment!!!! 🥲

(कोडी रोड्स को यह पल देने के लिए धन्यवाद।)

What. A. Match! Congrats to @CodyRhodes and @WWERollins; you boys created a surreal atmosphere…a job well dome! 💚💚😎🙌 #WrestleMania

(एक शानदार मैच देखने को मिला! कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को एक जबरदस्त वातावरण तैयार करने के लिए बधाई। उन्होंने अपना काम बढ़िया तरह से किया।)

Cody Rhodes defeats Seth Rollins on his WWE return. Great match #WrestleMania

(कोडी रोड्स ने WWE में अपनी वापसी पर सैथ रॉलिंस को पराजित किया। एक जबरदस्त मैच देखने को मिला।)

Still cannot digest that moment, an unreal return for The American Nightmare, Cody Rhodes.What a match.#WrestleMania38

(मैं अभी भी इस बात को पचा नहीं पा रहा हूँ, यह अमेरिकन नाईटमेयर कोडी रोड्स के लिए धमाकेदार वापसी थी। मैच शानदार रहा।)

Cody Rhodes never looked this good in @TonyKhan 's company. Take notes .

(कोडी रोड्स कभी भी टोनी खान की कंपनी में इतने अच्छे दिखाई नहीं दिए।)

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment