सर्वाइवर सीरीज के एक हफ्ते पहले फैंस को एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में किसी भी फैंस को यह उम्मीद नहीं थी कि डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लेंगे। एजे स्टाइल्स 371 दिनों तक WWE चैंपियन रहे थे।
चैंपियन बने रहने के दौरान एजे स्टाइल्स कई शानदार मुकाबलों में शामिल जरूर हुए लेकिन उन मुकाबलों में कोई मुकाबले ऐसे नहीं थे जो फैंस को अभी भी याद हो। इसके अलावा एजे स्टाइल्स जब तक WWE चैंपियन रहे तब तक फैंस को उनका कोई बड़ा प्रतिद्वंदी देखने को नहीं मिला।
कई ऐसे कारण हैं जो यह साबित करते हैं कि एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन के रूप में कुछ खास नहीं थे। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 कारणों पर जो यह साबित करते हैं कि एजे स्टाइल्स एक खराब WWE चैंपियन थे।
निराश करने वाले मुकाबले
एजे स्टाइल्स जब WWE चैंपियन बने तब सब कुछ अच्छा चल रहा था। पिछले साल WWE चैंपियन बनने के बाद एजे स्टाइल्स सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के साथ एक शानदार मुकाबले में शामिल हुए थे। इसके बाद क्लैश ऑफ चैंपियंस में उनका मुकाबला जिंदर महल के साथ हुआ। ये सभी मुकाबले काफी शानदार थे। लेकिन फास्टलेन पीपीवी के बाद सभी चीजें बदल गईं।
एजे स्टाइल्स फास्टलेन पीपीवी के बाद नाकामुरा के साथ मुकाबलों में शामिल हुए जो कि काफी निराशजनक थे। इन मुकाबलों में स्टोरीलाइन का साफ कमी देखी जा सकती थी। इसके अलावा ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में भी एजे स्टाइल्स बनाम नाकामुरा का एक बोरिंग मुकाबला देखने को मिला।
एक्सट्रीम रूल्स में रूसेव के साथ मुकाबले के बाद WWE ने समोआ जो के खिलाफ एजे स्टाइल्स के मुकाबले में फिर वही गलती दोहराई। हमारा कहने का मतलब ये नहीं है कि ये सभी मुकाबले खराब थे लेकिन WWE की खराब बुकिंग ने इन मुकाबलों का मजा जरूर खराब कर दिया।
एजे स्टाइल्स की जीत से दूसरे सुपरस्टार्स को काफी नुकसान हुआ
कंपनी ने पहले ही एजे स्टाइल्स को लंबे समय तक WWE चैंपियन बनाने का प्लान कर लिया था जिसका मतलब था कि इससे कई सुपरस्टार्स को नुकसान होने वाला है। लेकिन फैंस को ये उम्मीद नहीं थी कि एजे स्टाइल्स के चैंपियन बनने से कुछ सुपरस्टार्स के कैरेक्टर ही लगभग खत्म हो जाएगा।
एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप हारने के बाद जिंदर महल को काफी नुकसान हुआ और वर्तमान में वह किसी जॉबर से कम नहीं हैं, जबकि जिंदर महल रैसलमेनिया में यूएस चैंपियनशिप जीत चुके थे। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा, जिनको लेकर फैंस को ये उम्मीद थी कि जल्द ही कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स बनेंगे लेकिन एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनकी लगातार हार ने उन्हें मिड-कार्ड रैसलर बना दिया।
रूसेव और समोआ जो भी ऐसे उदाहरण जो जिन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार से काफी नुकसान हुआ। एजे स्टाइल्स ने समोआ जो को हैल इन ए सेल, सुपर शो डाउन और क्राउन ज्वेल में मात दी। इससे समोआ जो के करियर पर वाकई काफी प्रभाव पड़ा है।
खराब दुश्मनियां
यह वाकई दुखद बात है कि WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स को खराब चैंपियन कहा जा रहा है। लेकिन वास्तव में इसके पीछे कई जायज वजह भी हैं। एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल के खिलाफ टाइटल जीता तो उनकी दुश्मनी को आगे बढ़ना चाहिए लेकिन उनकी दुश्मनी वहीं खत्म हो गई।
वहीं जब एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच दुश्मनी शुरू हुई तो WWE ने इसमें कई बड़ी गलतियां की। पहले तो WWE ने उनके मुकाबले को ड्रीम मुकाबला बताया लेकिन उनकी स्टोरीलाइन इतनी खराब थी कि उनके मुकाबले को फैंस ने नकार दिया।
वहीं समोआ जो के साथ उनकी स्टोरीलाइन शुरू तो बड़े ही शानदार तरीके से हुई लेकिन WWE इस स्टोरीलाइन को बैलेंस करना भूल गया। समोआ जो की एजे स्टाइल्स के खिलाफ लगातार हार ने इस दुश्मनी को बिल्कुल बेकार कर दिया। हमारे ख्याल से WWE को एजे स्टाइल्स के मुकाबलों की बुकिंग करते समय उनके विरोधी रैसलर्स के बारे में भी सोचना चाहिए था।
लेखक: पलाश शर्मा, अनुवादक: अंकित कुमार