The Rock & Cody Rhodes: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) के दौरान कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने एक बड़ा ऐलान करके फैंस को चौंका दिया। उन्होंने द रॉक (The Rock) को एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया। वो ग्रेट वन से कभी भी लड़ने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि रॉक ने रोड्स पर थप्पड़ जड़ दिया था और इसी चीज़ का बदला अमेरिकन नाईटमेयर लेना चाहते हैं। द रॉक की प्रतिक्रिया सुनने के लिए हर कोई उत्साहित है। आने वाले एपिसोड में ग्रेट वन आएंगे और वो यहां बवाल मचा सकते हैं। कुछ कारणों से लगता है कि रॉक को कोडी के चैलेंज को स्वीकार कर लेना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द रॉक को कोडी रोड्स द्वारा लड़ने के लिए मिले चैलेंज को स्वीकार करना चाहिए। 3- WWE दिग्गज The Rock की Cody Rhodes द्वारा मिले चैलेंज को अस्वीकार करने से छवि खराब होगी View this post on Instagram Instagram Postद रॉक सिर्फ WWE ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्हें पूरी दुनिया में देखा और पसंद किया जाता है। कोडी रोड्स द्वारा मिले चैलेंज को द रॉक अगर अस्वीकार करते हैं, तो वो डरपोक साबित हो जाएंगे। इससे उनकी छवि पर असर पड़ेगा और फैंस जरूर उनका मजाक बनाना शुरू कर देंगे। द रॉक यह चीज़ बिल्कुल नहीं चाहेंगे और इसी के चलते उन्हें कोडी रोड्स द्वारा लड़ने के लिए मिले चैलेंज को स्वीकार करना चाहिए। इससे ग्रेट वन का कद बढ़ेगा और यह चीज़ साबित होगी कि पीपल्स चैंपियन को किसी भी सुपरस्टार से लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है। 2- Cody Rhodes द्वारा परिवार की हुई बेइज्जती का बदला लेने का अच्छा मौका WWE दिग्गज The Rock के पास होगा View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania किकऑफ इवेंट के दौरान जब कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को अपने विरोधी के रूप में चुना, तो फैंस शॉक रह गए। बाद में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स और उनके पिता पर निशाना साधा। यह चीज़ अमेरिकन नाईटमेयर को पसंद नहीं आई और उन्होंने रेंस के परिवार पर कमेंट किया। इसी के चलते द रॉक को गुस्सा आया और उन्होंने रोड्स पर थप्पड़ जड़ा। इसके पहले SmackDown के एपिसोड में रोड्स और रॉक गले भी मिले थे। ऐसे में रॉक के गुस्सा होने का कारण कोडी द्वारा की गई बात है। उन्होंने भले ही थप्पड़ जड़ दिया लेकिन मैच के लिए मिले चैलेंज को स्वीकारते हुए उनके पास अमेरिकन नाईटमेयर से पूरी तरह बदला लेने और परिवार का वर्चस्व बढ़ाने का मौका आ जाएगा। 1- WWE दिग्गज The Rock, Cody Rhodes के खिलाफ मैच में बड़ी शर्त जोड़ पाएंगे View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने रोमन रेंस से लड़ने के लिए वापसी की थी लेकिन कोडी रोड्स ने आकर बाज़ी पलट दी। कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच अभी के लिए मैच आधिकारिक तौर पर तय है। कोडी रोड्स द्वारा चैलेंज मिलने के बाद अब द रॉक के पास रोमन रेंस के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ने का सबसे अच्छा मौका आ गया है। द रॉक, कोडी रोड्स द्वारा मिले चैलेंज को स्वीकार सकते हैं और उसमें एक बड़ी शर्त जोड़ सकते हैं। ग्रेट वन बता सकते हैं कि दोनों के बीच होने वाले मैच में जिस भी स्टार को जीत मिलेगी, वो WrestleMania की नाईट 2 में रोमन रेंस को चैलेंज करेगा। इससे स्टोरीलाइन का रोमांच दोगुना हो जाएगा।