3 जबरदस्त स्टोरीलाइंस जो SummerSlam 2023 के बाद WWE में देखने को मिल सकती हैं

फ्यूचर में WWE फैंस को कई नए मैच देखने को मिल सकते हैं
WWE SummerSlam 2023 के बाद कई बड़ी चीज़ें हो सकती हैं

SummerSlam 2023: WWE फैंस को समरस्लैम (SummerSlam 2023) के दौरान कई यादगार पल देखने को मिले हैं। शो में टाइटल चेंज और एक बड़ा हील टर्न हुआ। सारे मैचों ने WWE के साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट को बेहद यादगार बना दिया है। फैंस इस शो को काफी लंबे समय तक याद रखने वाले हैं।

इस शो के खत्म होने के बाद अब WWE की क्रिएटिव टीम अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Payback को लेकर भी तैयारी करना शुरू कर देगा। ऐसे में फैंस को कई रोमांचक स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम 3 स्टोरीलाइंस के बारे में बात करेंगे, जो SummerSlam 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद शुरू होते हुए दिख सकती हैं।

3- WWE SummerSlam 2023 के बाद Jey Uso और Jimmy Uso को एक-दूसरे के खिलाफ बुक कर सकता है

SummerSlam 2023 में रोमन रेंस का मुकाबला जे उसो से हुआ था। ये मैच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था। इस मैच में एक समय जे उसो जीत हासिल करने वाले ही थे, लेकिन तभी जिमी उसो ने उनपर अटैक कर दिया था।

अटैक की वजह से रोमन रेंस को इस मैच में जीत हासिल करने में मदद मिली थी। ऐसे में अब आने वाले SmackDown शो में जिमी अपने एक्शन को लेकर बात कर सकते हैं। इस दौरान WWE इन दोनों भाइयों को एक-दूसरे के खिलाफ बुक कर सकता है। ये मैच फैंस के लिए काफी ज्यादा यादगार रहेगा क्योंकि इन जुड़वां भाइयों ने सालों तक साथ काम किया है।

2- रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए)

फैंस उम्मीद कर रहे थे कि जे उसो, रोमन रेंस को हराकर अगले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं लेकिन द ट्राइबल चीफ ने अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद उनके फ्यूचर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। फैंस उनकी अगली स्टोरीलाइन को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

WWE रोमन रेंस को कुछ समय के लिए द ब्लडलाइन स्टोरी से दूर कर सकता है और उन्हें किसी अन्य स्टार के साथ बुक कर सकता है। WWE रैंडी ऑर्टन को फिर से वापस ला सकता है, जिसके बाद इन दोनों ही स्टार्स के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है। रैंडी ऑर्टन करीब डेढ़ साल से रिंग से दूर हैं। ऐसे में उनकी वापसी से रोमन रेंस को अपने कैरेक्टर को और ज्यादा बेहतर करने का मौका भी मिल जाएगा।

1- ब्रॉक लैसनर vs गुंथर

SummerSlam 2023 में गुंथर का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर से हुआ था। इस मैच में गुंथर ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर का सामना कोडी रोड्स से हुआ था।

इस मैच में हार के बाद ब्रॉक लैसनर के फ्यूचर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अगर WWE उन्हें जल्द वापस लाना चाहता है, तो उन्हें वो गुंथर के खिलाफ बुक कर सकते हैं। फैंस भी इस ड्रीम मैच को देखना चाहते हैं। इसके अलावा गुंथर भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में नज़र आना चाहते हैं। ऐसे में WWE इन दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ बुक कर सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now