3 बड़ी चीज़ें जो Becky Lynch WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कर सकती हैं

Ujjaval
पूर्व WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है
पूर्व WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है

Things Becky Lynch Do After WWE Contract Expires: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यह बात सभी को पता थी कि बैकी की डील जल्द ही खत्म होने वाली है लेकिन थोड़े समय पहले बताया गया कि बैकी ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। 1 जून 2024 को उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। बैकी ने रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में अपना आखिरी मैच भी लड़ लिया।

Ad

अब बैकी लिंच का अगला कदम जानने के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं क्योंकि वो सिर्फ WWE ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं। इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो बैकी लिंच WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कर सकती हैं।

3- बैकी लिंच WWE से ब्रेक लेकर दोबारा वापसी कर सकती हैं

Ad

बैकी लिंच काफी समय से लगातार WWE में काम कर रही हैं। कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि WrestleMania XL में हार के बाद बैकी ब्रेक पर जा सकती हैं। रिया रिप्ली के अचानक चोटिल होने के बाद संभावित तौर पर प्लान में बदलाव देखने को मिला। बैकी का ब्रेक जरूर थोड़ा समय आगे बढ़ गया होगा।

अब ऐसा लग रहा है कि बैकी लिंच अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद थोड़े समय के लिए पूरी तरह रेसलिंग इंडस्ट्री से दूर हो सकती हैं। आने वाले कुछ महीनों में बैकी जब वापसी के लिए तैयार हो जाएंगी, तो वो नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करके प्रमोशन में दोबारा वापसी कर सकती हैं।

2- बैकी लिंच WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होते ही दूसरी कंपनी में कदम रख सकती हैं

Ad

बैकी लिंच को WWE में रहते हुए काफी साल हो गए हैं और वो मौजूदा समय की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक है। इन सभी चीज़ों के बावजूद उनकी WWE के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात नहीं बन पाई है। बैकी ने पहले इंटरव्यू में बताया है कि वो WWE में ही अपने करियर को खत्म करना चाहती हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद वो करियर को अलग राह देने के लिए दूसरे प्रमोशन का रुख कर सकती हैं। बैकी लिंच के WWE छोड़कर दूसरे प्रमोशन में जाने के चांस बेहद कम हैं।

यह चीज़ फैंस ने पहले कंपनी को अलविदा कह चुके कई स्टार्स के लिए बोली है। यह चीज़ संभव है कि अगर बैकी को कोई अन्य प्रमोशन ज्यादा पैसे और बेहतर शेड्यूल ऑफर करता है, तो वो दूसरी कंपनी में जा सकती हैं। इससे उन्हें अपनी बेटी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। AEW और Impact Wrestling उनके लिए शानदार विकल्प रह सकता है। बाद में बैकी दोबारा WWE में वापसी करके अपने करियर को खत्म कर सकती हैं।

1- नया WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करके दूसरे ब्रांड पर ट्रेड हो सकती हैं

Ad

पिछले कुछ समय से काफी मौकों पर अफवाहें सामने आई हैं कि Raw और SmackDown ब्रांड के बीच ट्रेड देखने को मिल सकता है। यह चीज़ बैकी लिंच के साथ हो सकती है। वो अभी Raw का हिस्सा हैं। बैकी कुछ समय बाद WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकती हैं। इसके बाद कंपनी उन्हें एक अलग दिशा में लेकर जा सकती है।

Raw में बैकी लिंच काफी समय से मौजूद हैं। इसी वजह से WWE द्वारा उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद SmackDown में भेजा जा सकता है। वो इस शो पर जाकर अपनी नई शुरुआत कर सकती हैं। इसी बीच SmackDown से बेली, बियांका ब्लेयर या जेड कार्गिल के रूप में किसी अन्य बड़े स्टार को Raw में भेजा जा सकता है। ऐसा करने से ट्रेड रूल चर्चा का विषय बन जाएगा और यह संघर्ष कर रहे अन्य स्टार्स को अपनी किस्मत अन्य ब्रांड पर आजमाने का मौका देगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications