Changes May Happen Roman Reigns Become Tribal Chief: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में सोलो सिकोआ से ट्राइबल कॉम्बैट मैच में मुकाबला करते हुए दिखाई देंगे। इस मैच के कई मायने हैं, क्योंकि यह सीधे-सीधे पूरी ब्लडलाइन पर असर डालता है। रोमन रेंस ने SmackDown में अपने प्रोमो के दौरान कहा था कि उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब ऐसे में वह अगर इस मैच को जीत जाते हैं, तो असली ट्राइबल चीफ कुछ कदम उठाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं जो WWE दिग्गज रोमन रेंस के ट्राइबल चीफ बनने पर देखने को मिल सकती हैं।
#3 द न्यू ब्लडलाइन को WWE फैंस टूटते हुए देख सकते हैं
रोमन रेंस ने अपने प्रोमो के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि उनकी ब्लडलाइन और सोलो सिकोआ के ग्रुप ने एक-एक मैच जीता हुआ है। ऐसे में इस तीसरे मुकाबले की अहमियत बढ़ जाती है। अगर सोलो सिकोआ अपना मैच हार जाते हैं, तो वह इसका इल्जाम अपने ग्रुप के बाकी मेंबर्स जेकब फाटू और टामा टोंगा पर मढ़ सकते हैं। जेकब ने अब तक सोलो के प्रति वफादारी दिखाई है लेकिन यह संभव है कि इस आरोप के बाद वह अपना आपा खो दें और पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन पर हमला कर दें। इससे द न्यू ब्लडलाइन ग्रुप टूट सकता है और फाटू को सिंगल्स रन मिल सकता है।
#2 रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से टाइटल जीतने का प्रयास कर सकते हैं
रोमन रेंस भले ही 1316 दिन बाद WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कोडी रोड्स के हाथों हार गए हों, लेकिन वह आज भी उसको वापस जीतना चाहते हैं। अब अगर रोमन ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीत जाते हैं, तो यह सही रहेगा कि वह कोडी रोड्स से टाइटल जीतने का प्रयास करें। कोडी रोड्स की स्टोरी इस समय केविन ओवेंस के साथ चल रही है। अब WWE कब इस फ्यूड के बाद रोमन के लिए वह मौका बनाती है, यह देखने वाली बात होगी। वैसे अगर इसको WrestleMania में किया जाए, तो अच्छा रहेगा।
#1 रोमन रेंस WWE में एक फेस ट्राइबल चैंपियन बनकर उभर सकते हैं
अगर यह मान लिया जाए कि रोमन रेंस अपना टाइटल मैच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से जीत जाते हैं, तो ऐसे में वह एक बेबीफेस होंगे। यह एक तरह से उनके पिछले किरदार से अलग होगा, जहां पर वह हील थे। अब उनका मुकाबला ऐसे रेसलर्स से होगा, जो निगेटिव किरदार कर रहे होंगे। ऐसे में उनके साथ द ब्लडलाइन भी होगी और अगर उसमें जेकब फाटू भी होंगे, तो यह तो सबसे बढ़िया होगा। वैसे केविन ओवेंस के खिलाफ रोमन पहले भी मुकाबला कर चुके हैं लेकिन अब किरदार बदल गए होंगे। यह एक बढ़िया फ्यूड होगा।