3 जबरदस्त चीज़ें जो WWE Raw के अगले एपिसोड में हो सकती हैं

इस हफ्ते Raw में कई दमदार सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं
WWE Raw में कई रोचक सैगमेंट्स देखने को मिल सकते हैं

WWE Raw: पिछले हफ्ते रॉ (Raw) के दौरान WWE फैंस को कई दमदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे। शो में ऐज (Edge) ने फिन बैलर (Finn Balor) को हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) मैच के लिए चैलेंज किया था, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया था। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) भी एक सैगमेंट का हिस्सा बने थे। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने एलए नाइट (LA Knight) को सिंगल्स मैच में मात दी थी।

WrestleMania 39 में अब दो हफ्ते से कम समय बचा है। इस बार Raw का आयोजन सेंट लुइस, मिसौरी में होगा। इस बार भी फैंस कई बेहतरीन सैगमेंट्स और मैचों की उम्मीद कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो Raw के अगले एपिसोड में हो सकती हैं।

3- Logan Paul का सैगमेंट WWE Raw में हंगामे के साथ खत्म हो सकता है

Logan Paul is set to host "Impaulsive TV" on next Monday's episode of #WWERaw. https://t.co/xIixNE4S5D

इस हफ्ते Raw के दौरान लोगन पॉल "इम्पॉल्सिव" शो के एक स्पेशल एडिशन को होस्ट करेंगे। इस शो को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस शो के दौरान सैथ रॉलिंस वहां आकर पॉल पर अटैक कर सकते हैं। दोनों ही स्टार्स इस समय एक-दूसरे के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।

दो हफ्ते पहले लोगन पॉल ने सैथ रॉलिंस को Raw के दौरान नॉकआउट कर दिया था। ऐसे में अब सैथ रॉलिंस भी इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे। वो सैगमेंट में लोगन पॉल पर अटैक कर सकते हैं। उनके बीच ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है। WWE को इस सैगमेंट को किसी तरह से धमाकेदार बनाना चाहिए।

2- ब्रॉक लैसनर, ओमोस पर अटैक कर सकते हैं

Brock Lesnar made his WWE TV debut 21 years ago on this date. https://t.co/hPqs1Cb8FO

पिछले हफ्ते शो के दौरान ब्रॉक लैसनर और ओमोस आमने-सामने आए थे। इस दौरान फैंस को उम्मीद थी कि ब्रॉक लैसनर, ओमोस को सुप्लेक्स से जरूर हिट करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ओमोस ने द बीस्ट को टॉप रोप से नीचे फेंक दिया था। ऐसे में इस हफ्ते एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर शो में आ सकते हैं।

वो यहां ओमोस पर अटैक कर सकते हैं। इस अटैक से दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन पर फैंस की दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ सकती है। ये दोनों ही स्टार्स WrestleMania 39 में एक-दूसरे का सामना करने वाले हैं। ऐसे में WWE इस मैच को बिल्ड करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगा।

1- रोमन रेंस, कोडी रोड्स पर अटैक कर सकते हैं

Roman Reigns did her dirty here 😭 https://t.co/5cVpRkLDDu

WWE Raw के पिछले एपिसोड में पॉल हेमन ने खुलासा किया था कि रोमन रेंस अगले हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि ट्राइबल चीफ अपने WrestleMania विरोधी कोडी रोड्स को लेकर एक प्रोमो कट सकते हैं।

इस प्रोमो सैगमेंट के दौरान कोडी रिंग में आ सकते हैं, जिसके बाद दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे पर हमला कर सकते हैं। इन दोनों ही स्टार्स को रोकने के लिए अन्य रेसलर्स आ सकते हैं और वो उन्हें अलग करने की कोशिश कर सकते हैं। इस सैगमेंट से दोनों ही स्टार्स के बीच का मैच और ज्यादा हाइप हो जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment