3 जबरदस्त चीजें जो John Cena हील के रूप में WWE Raw में वापसी पर सकते हैं

Ujjaval
जॉन सीना Raw में आएंगे (Photo: WWE.com)
जॉन सीना Raw में आएंगे (Photo: WWE.com)

Things John Cena Can Do Raw As Heel: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की जल्द ही वापसी होने वाली है। वो Raw के अगले एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। सीना ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट में हील टर्न लिया था और इसके बाद से वो गायब हैं। अब वो दोबारा टीवी पर दिखाई देंगे और फैंस उन्हें लेकर बहुत उत्साहित हैं। सीना के हर कदम पर फैंस की नज़र रहने वाली है, क्योंकि वो विलेन बन चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त चीजों के बारे में बात करेंगे, जो जॉन सीना हील के रूप में WWE Raw में वापसी पर कर सकते हैं।

Ad

3- जॉन सीना को नए थीम सॉन्ग और कपड़ों में WWE Raw में वापसी करनी चाहिए

youtube-cover
Ad

जॉन सीना अपने पूरे WWE करियर में अलग-अलग रंगों की ओवर साइज टी-शर्ट और जोर्ट्स पहनकर आए हैं। हालांकि, अब सीना का कैरेक्टर बदल गया है और इसी के चलते उन्हें हील के रूप में अपनी पहली अपीयरेंस पर थोड़ा बदलाव करना चाहिए। सीना को नए लुक में आना चाहिए। सीना काफी सालों से एक ही थीम सॉन्ग का उपयोग कर रहे हैं लेकिन यह उनके हील गिमिक पर किसी भी तरह से सूट नहीं करने वाला है।

जॉन सीना को इसी वजह से Raw में अपनी अपीयरेंस पर थीम सॉन्ग में बदलाव करना चाहिए। द रॉक ने जिस तरह से पिछले साल हील टर्न लेने के बाद अपने थीम में थोड़ा बदलाव करके इसे एकदम अलग और खास बना दिया था। कुछ वैसा ही अब जॉन को भी करना चाहिए। इससे सीना की प्रेजेंटेशन हील के रूप में एकदम ही अलग हो जाएगी। यह उनके फैंस के लिए भी इसी सरप्राइज से कम नहीं होगा।

2- WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर जॉन सीना को दोबारा खतरनाक हमला कर सकते हैं

youtube-cover
Ad

जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स को धोखा देने के बाद उनपर लगातार पंच लगाए थे और चैंपियनशिप से भी वार किया था। इसी के चलते सीना लहूलुहान भी हो गए थे। सीना को इसी के बाद तगड़े अंदाज में बू का सामना करना पड़ा था। अमेरिकन नाईटमेयर ने बता दिया है कि वो Raw के एपिसोड में आकर जॉन सीना को कंफ्रंट करने वाले हैं। इसी के चलते सीना पूरी तैयारी से आ सकते हैं।

जॉन हील के रूप में दोबारा अपना प्रभाव छोड़ने के लिए कोडी रोड्स पर हमला कर सकते हैं। जब अमेरिकन नाईटमेयर का ध्यान सीना पर नहीं हो, तब वो फायदा उठाकर अटैक कर सकते हैं। इस तरह से दिग्गज को हील के रूप में फैंस द्वारा जबरदस्त बू मिलेगी और रोड्स को टॉप बेबीफेस दिखाने का यह एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है। WrestleMania के लिए इस तरह से हाइप भी बढ़ पाएगी।

1- WWE फैंस की जमकर बेइज्जती कर सकते हैं जॉन सीना

youtube-cover
Ad

जॉन सीना फैंस को हमेशा से धन्यवाद कहते आए हैं और इसी कारण उन्हें अच्छा रिएक्शन मिलता है। जॉन पहले टॉप बेबीफेस थे और इसी कारण वो हर चीज का श्रेय अपने फैंस को देते थे लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं। सीना हील बन चुके हैं और वो इस कैरेक्टर में पहली बार रेड ब्रांड के एपिसोड में आने वाले हैं। इसी के चलते उन्हें अपने कैरेक्टर को आते ही प्रभावशाली बनाना होगा। इसके लिए सीना को फैंस पर निशाना साधना होगा।

जॉन सीना ने अमूमन माइक पर सुपरस्टार्स की जमकर बेइज्जती करके उनकी बोलती बंद कर दी है। वैसे ही अब उन्हें Raw के अगले एपिसोड में आकर फैंस को अपनी बातों से एकदम चुप करा देना चाहिए। इस तरह से सीना की यह अपीयरेंस खास बन जाएगी और फैंस का पूरा सपोर्ट WWE चैंपियन कोडी रोड्स को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications