WWE: WWE अस्तित्व में आने के बाद से ही अपने शोज के जरिए फैंस का मनोरंजन करती हुई आई है। दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस की तुलना में WWE के शोज बेहतर होते हैं। यही कारण है कि कई दशक बीतने के बावजूद भी WWE रेसलिंग बिजनेस के शिखर पर बनी हुई है।
बता दें, WWE इतिहास में कई यादगार चीज़ें देखने को मिल चुकी हैं। हालांकि, अभी भी कई ऐसी चीज़ें हैं जो कि शायद WWE में कभी देखने को नहीं मिल पाएगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE में देखने का सपना शायद अधूरा ही रह जाएगा।
3- WWE में ऐज को चैंपियन बनते हुए देखना
WWE सुपरस्टार ऐज को साल 2011 में इंजरी की वजह से रिटायरमेंट लेकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद जब ऐज की Royal Rumble 2020 के जरिए वापसी हुई थी तो ऐसा लगा था कि वो एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगे। बता दें, वापसी के बाद ऐज को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में भी शामिल किया गया था।
हालांकि, ऐज उनसे यूनिवर्सल टाइटल जीतने में नाकाम रहे थे। इसके अलावा ऐज हाल ही में ऑस्टिन थ्योरी से भी यूएस चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे। रिपोर्ट्स की माने तो ऐज इसी साल अगस्त के महीने में रिटायर हो सकते हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि उन्हें चैंपियन बनते हुए देखने का सपना अधूरा रह जाएगा।
2- रोमन रेंस को 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप होल्ड करते हुए देखना
रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप होल्ड करते हुए 917 दिन हो चुके हैं और वो यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करने से केवल 83 दिन दूर हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो ट्राइबल चीफ करीब एक महीने बाद होने जा रहे WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के हाथों अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल गंवा देंगे।
अगर ऐसा है तो रोमन रेंस को 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में देखने का सपना अधूरा ही रह जाएगा। देखा जाए तो अगर ट्राइबल चीफ 1000 दिन पूरे करने से पहले ही अपना यूनिवर्सल टाइटल गंवा देते हैं तो कई WWE फैंस को यह चीज़ शायद ही पसंद आने वाली है।
1- WWE में ब्रॉक लैसनर का किसी भारतीय सुपरस्टार के खिलाफ मैच होते हुए देखना
WWE में ब्रॉक लैसनर आज तक किसी भारतीय सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, बीस्ट उनके खिलाफ मैच लड़ने को तैयार नहीं हुए थे। इस वक्त वीर महान और सांगा दो ऐसे भारतीय सुपरस्टार्स हैं जो कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की क्षमता रखते हैं।
हालांकि, इस वक्त ये दोनों सुपरस्टार्स NXT का हिस्सा हैं और आने लंबे समय तक इन दोनों के मेन रोस्टर में आने की कोई संभावना नहीं है। रिपोर्ट्स की माने तो ब्रॉक लैसनर का करियर खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर का भारतीय सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच देखने का सपना शायद अधूरा ही रह जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।