Things Roman Reigns Can Do Win Raw Netflix Debut: WWE रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू एपिसोड के आयोजन में अब काफी कम समय बचा हुआ है। रोमन रेंस (Roman Reigns) का यहां बड़ा मैच होने वाला है। उनका सामना सोलो सिकोआ से ट्राइबल कॉम्बैट मैच में होगा और विजेता एकमात्र ट्राइबल चीफ बन जाएगा। मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है लेकिन अभी रोमन इसे जीतने के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं। रोमन अगर जीत दर्ज करते हैं, वो तो आने वाले समय में कुछ बड़े कदम उठा सकते हैं। जीत के तुरंत बाद भी रोमन कुछ चीजें कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 धमाकेदार चीजों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस Raw Netflix डेब्यू पर जीत के तुरंत बाद कर सकते हैं।
3- WWE Raw Netflix डेब्यू में जीत के बाद रोमन रेंस, नए ब्लडलाइन को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कह सकते हैं
सोलो सिकोआ के पास उला फाला है और इसी वजह से नए ब्लडलाइन के सदस्य उन्हें ट्राइबल चीफ मानते हैं। सोलो ने काफी महीनों पहले एक प्रोमो के दौरान कहा था कि अगर रोमन रेंस ट्राइबल चीफ बनते हैं, तो वो और उनका नया ब्लडलाइन उन्हें एक्नॉलेज करेगा। रोमन अगर Raw Netflix डेब्यू पर जीत दर्ज करते हैं और नए ट्राइबल चीफ बनते हैं, वो तुरंत बड़ा कदम उठा सकते हैं।
रोमन रेंस उला फाला पहनने के बाद प्रोमो कट करते हुए सोलो और उनके नए ब्लडलाइन को उन्हें ट्राइबल चीफ के तौर पर स्वीकार करने के लिए कह सकते हैं। इस तरह से रोमन का कद काफी बढ़ जाएगा। रोमन अगर ट्राइबल चीफ बनते हैं, तो फिर नए ब्लडलाइन को उन्हें एक्नॉलेज करना ही होगा। इस तरह का सैगमेंट देखने लायक रह सकता है।
2- WWE Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान कर सकते हैं रोमन रेंस
रोमन रेंस ने कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप वापस लेने की बात Bad Blood 2024 के पहले बोली थी। हालांकि, रोमन का लक्ष्य पहले ट्राइबल चीफ पद वापस लेना है। अगर वो Raw Netflix डेब्यू में जीत के बाद ट्राइबल चीफ पद वापस हासिल कर लेते हैं, तो फिर उनका अगला लक्ष्य अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल हो सकता है।
रोमन रेंस के पास सीधा चैलेंज करने का मौका नहीं होगा, क्योंकि कोडी की केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी चल रही है। दोनों के बीच Royal Rumble में मैच होगा। इसी वजह से रोमन टाइटल के लिए मौका पाने के इरादे से Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर सकते हैं। रोमन हुंकार भरते हुए कह सकते हैं कि वो रंबल मैच जीतकर WrestleMania में दोबारा अपनी बादशाहत कायम करेंगे। इस तरह का ऐलान रेसिलंग जगत को हिलाकर रख देगा।
1- WWE दिग्गज द रॉक को मैच के लिए चैलेंज दे सकते हैं
द रॉक और रोमन रेंस का मैच फैंस सालों से देखना चाहते हैं। यह मैच अब तक नहीं हो पाया है। पिछले साल यह मैच संभव लग रहा था लेकिन चीजें बाद में बदल गई। रोमन रेंस का उस समय रॉक से मैच नहीं हो पाया लेकिन दोनों यह मुकाबला चाहते हैं। पिछले साल द रॉक ने आकर रोमन से मैच लड़ने की नींव रखी थी। इस बार रोमन अपनी ओर से पहला कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
ट्राइबल चीफ पद वापस लेने के बाद रोमन रेंस प्रोमो कट कर सकते हैं और कह सकते हैं कि उन्हें द रॉक से WrestleMania में मैच चाहिए। फैंस इस तरह का चैलेंज देखकर एकदम खुश हो जाएंगे। बाद में किसी शो या इवेंट में रॉक आकर रोमन के चैलेंज को स्वीकार कर सकते हैं। फैंस इस तरह से दोनों के बीच आखिर ड्रीम मैच देख पाएंगे। इसकी नींव रोमन Raw Netflix डेब्यू में अपनी जीत के साथ रख सकते हैं।