3 जबरदस्त चीजें जो WWE में Survivor Series WarGames 2024 के बाद जरूर होनी चाहिए

Ujjaval
WWE Survivor Series के बाद भी बहुत कुछ हो सकता है (Photo: Sami Zayn Instagram)
WWE Survivor Series के बाद भी बहुत कुछ हो सकता है (Photo: Sami Zayn Instagram)

Great Things Should Happen After Survivor Series: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) इवेंट अब कुछ दिन दूर है और कंपनी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इवेंट से पहले सिर्फ एक SmackDown के एपिसोड का आयोजन होना बाकी है। WWE ने Survivor Series के लिए 5 बड़े मैचों का ऐलान किया है, जिसमें से एक मेंस और एक विमेंस WarGames मुकाबला भी शामिल है।

कंपनी द्वारा यहां वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, यूएस टाइटल और इंटरकॉन्टिनेंटल बेल्ट के लिए मैच बुक किए गए हैं। सभी चाहेंगे कि इवेंट अच्छा हो और इसके बाद भी WWE लगातार फैंस का ध्यान खींचने में सफल हो। कुछ ऐसी चीजें हैं, जो इवेंट के बाद हो सकती हैं और इसके अनुमान अभी से लगाए जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त चीजों के बारे में बात करेंगे, जो Survivor Series WarGames 2024 के बाद जरूर होनी चाहिए।

3- WWE Survivor Series 2024 के बाद नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन के बीच दरार बढ़नी चाहिए

youtube-cover

टिफनी स्ट्रैटन के पास Money in the Bank ब्रीफकेस काफी महीनों से है और कई मौकों पर उन्होंने नाया जैक्स के खिलाफ इसे दांव पर लगाने के संकेत दिए हैं। नाया और टिफनी मौजूदा समय में काफी अच्छी दोस्त हैं लेकिन अब फैंस उन्हें अलग होते हुए देखना चाहेंगे। ऐसे में WWE को Survivor Series 2024 के बाद नाया और टिफनी के बीच दरार को बढ़ाना चाहिए।

यह एंगल आखिर टिफनी स्ट्रैटन के WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन का कारण बन सकता है। दोनों के बीच दोस्ती को जिस तरह से पसंद किया गया, उसी तरह से उनके बीच दुश्मनी देखकर भी फैंस का मनोरंजन हो सकता है। इसी वजह से WWE को अब उनके अलग होने का एंगल शुरू करने में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए।

2- Survivor Series 2024 के बाद WWE को न्यू डे को अलग कर देना चाहिए

काफी महीनों से ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन के बीच अनबन देखने को मिल रही है। फैंस उन्हें जल्द ही आपस में लड़ते हुए देखना चाहते हैं लेकिन यह चीज आगे बढ़ाई जा रही है। हालांकि, Survivor Series WarGames 2024 इवेंट के बाद दोनों रेसलर्स को अलग करने का सबसे सही मौका है। पिछले Raw के एपिसोड में कोफी और ज़ेवियर ने एक-दूसरे के बारे में काफी कड़वी बातें बोली थी।

Survivor Series WarGames 2024 के बाद Raw में न्यू डे को 10 साल होने पर सेलिब्रेशन सैगमेंट होगा। इसी बीच ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन के बीच दरार बढ़ाई जा सकती है और इस बड़े मौके पर आखिर न्यू डे टूट सकता है। यह टीम काफी समय से साथ है और अब उन्हें आखिर आमने-सामने देखना फैंस को बेहद पसंद आएगा। दोनों मिलकर आसानी से आने वाले कुछ महीनों में अपनी स्टोरीलाइन से फैंस का ध्यान खींचने में सफल हो सकते हैं।

1- असली ब्लडलाइन को WWE में साथ ही रहना चाहिए

रोमन रेंस, जे उसो, जिमी उसो, सोलो सिकोआ और सीएम पंक एक मकसद के चलते साथ आते हैं। वो WarGames मैच में नए ब्लडलाइन को धराशाई करना चाहते हैं। सीएम पंक जरूर Survivor Series 2024 के बाद अपनी अलग राह पर चले जाएंगे। हालांकि, असली ब्लडलाइन के बचे हुए चारों सदस्यों को इसके बावजूद साथ रहना चाहिए। वो यह बात कहकर साथ आए थे कि उनका टारगेट एक ही है।

फैंस को इसी वजह से लग रहा है कि रोमन रेंस, उसोज़ और सैमी ज़ेन सिर्फ एक ही बार के लिए साथ आए हैं। हालांकि, ऐसा करना सही नहीं होगा क्योंकि असली ब्लडलाइन के सदस्य साथ मिलकर काफी अच्छा काम कर सकते हैं। उन्हें एक-दूसरे के साथ रहने से बेहद फायदा भी होगा। इसी वजह से Survivor Series 2024 के बाद भी उन्हें साथ रहते हुए फैंस का मनोरंजन करना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications