साल 2018 WWE के लिए काफी बड़ा रहा है। इस साल हमें काफी सारी चीज़ें देखने को मिली। कुछ चीज़ें ऐसी थी जिसे फैंस ने पसंद किया जबकि कुछ उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आए।
इस साल 205 लाइव डिविजन को एक बार फिर से अच्छा बनाया गया लेकिन मेन रोस्टर की हालत बिगड़ गई है। इस समय फैंस WWE की बुकिंग से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इस साल हमें पहला विमेंस रॉयल रम्बल और पहला विमेंस पीपीवी भी देखने को मिला।
इसके अलावा इस साल कंपनी ने फॉक्स के साथ एक डील भी साइन की है। अगले साल से स्मैकडाउन लाइव को USA नेटवर्क की जगह फॉक्स के चैनल पर दिखाया जाएगा। आइये जानें ऐसी 3 चीज़ों के बारे में जिसे WWE को अगले साल करना चाहिए।
#3 ड्रू मैकइंटायर अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं
ड्रू मैकइंटायर रॉ के सबसे शानदार हील रैसलर्स में से एक हैं। पहले इन्हें डॉल्फ ज़िगलर के साथ मिलाया गया था लेकिन अब ये टीम टूट चुकी है। अब ज़िगलर भी एक फेस रैसलर बन चुके हैं। इस समय मैकइंटायर की बुकिंग बाकी रैसलर्स से अच्छी चल रही है।
उन्होंने विंस मैकमैहन को काफी प्रभावित किया है और इसका इनाम भी इन्हें मिल रहा है। उन्होंने रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े रैसलर्स का सामना किया है लेकिन अब तक उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की है।
वह काफी अच्छे रैसलर और अब तक तो इन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बन जाना चाहिए था लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया है। शायद कंपनी सही समय का इंतजार कर रही है।
अब तो वह ज़िगलर के साथ एक टीम में भी नहीं रहे हैं तो ऐसा हो सकता है कि जल्द इनकी बुकिंग में थोड़े बदलाव किये जाएं और इन्हें नया यूनिवर्सल चैंपियन बनाया जाए। इससे शो के अंदर कई शानदार चीज़ें देखने को मिलेंगी।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें