Big Victories John Cena Career WrestleMania: WWE WrestleMania का इतिहास बहुत ही जबरदस्त है। फैंस को हर साल कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलती हैं। कंपनी भी फैंस को सरप्राइज देने में बिल्कुल पीछे नहीं हटती है। जॉन सीना (John Cena) कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं। मेगा इवेंट में उनका प्रदर्शन भी हमेशा बेहतर रहा है और वो बड़े मुकाबले लड़ चुके हैं। WrestleMania 41 में सीना और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच होने वाला है। दोनों की राइवलरी बहुत ही जबरदस्त हो गई है क्योंकि हाल ही में सीना ने हील टर्न लिया है। इस आर्टिकल में हम सीना के WrestleMania में हुए उन तीन सबसे बड़ी जीत के बारे में बात करेंगे जिन्हें खूब वाहवाही मिली।
#3 WWE WrestleMania 23 में जॉन सीना ने हासिल की थी जीत
WrestleMania 23 में जॉन सीना का तगड़ा मुकाबला शॉन माइकल्स के साथ हुआ था। 2007 में हुए इस मुकाबले में सीना के पास काफी कम अनुभव था। सीना ने अपनी WWE चैंपियनशिप दिग्गज के खिलाफ डिफेंड की थी।
मुकाबला काफी तगड़ा हुआ और अंत में सीना ने अपने टाइटल को रिटेन किया था। सीना के करियर का ये बेस्ट मैच था। 2006 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इसके अगले साल फैंस से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। मेनिया में माइकल्स को हराने के बाद सीना फैंस के बीच छा गए थे।
#2 WWE WrestleMania 29 में जॉन सीना बने थे चैंपियन
2013 में हुए WrestleMania 29 में जॉन सीना और द रॉक के बीच रीमैच हुआ था। इस मैच में रॉक ने WWE चैंपियनशिप दांव पर लगाया था। इसी साल हुए Royal Rumble में रॉक ने सीएम पंक को हराकर टाइटल जीता था।
सीना और रॉक के बीच मेगा इवेंट में बहुत ही जबरदस्त मैच हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर खूब गुस्सा निकाला था। जॉन ने मुकाबले के अंत में बढ़िया गेम दिखाया था। अंत में सीना ने रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।
#1 WWE WrestleMania 22 में जॉन सीना का मैच ट्रिपल एच के साथ हुआ था
2006 में जॉन सीना और ट्रिपल एच की राइवलरी जबरदस्त रही थी। WrestleMania 22 में सीना ने अपनी WWE चैंपियनशिप द गेम के खिलाफ डिफेंड की थी। मेनिया में पहली बार सीना मेन इवेंट मैच का हिस्सा बने थे।
सीना और ट्रिपल एच के बीच धमाकेदार मैच हुआ था। करीब 22 मिनट के मैच के अंत में जॉन ने ट्रिपल एच को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। बड़ी बात ये है कि जॉन ने सबमिशन के जरिए जीत प्राप्त की थी।