3 बड़े WWE इवेंट्स जिनमें Roman Reigns vs The Rock ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है

Ujjaval
WWE के पास रोमन रेंस और रॉक का मैच बुक करने के लिए कुछ विकल्प हैं
WWE के पास रोमन रेंस और रॉक का मैच बुक करने के लिए कुछ विकल्प हैं

The Rock vs Roman Reigns: WWE रॉ (Raw) के Day 1 स्पेशल एपिसोड में द रॉक (The Rock) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। उन्होंने आकर जिंदर महल (Jinder Mahal) को कंफ्रंट किया और उनकी हालत खराब की। इसके बाद उन्होंने हेड ऑफ द टेबल पर बैठने की बात बोलकर रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच के संकेत दिए।

रोमन रेंस vs द रॉक एक ऐसा ड्रीम मैच है, जिसका फैंस सालों से इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि यह मैच आने वाले समय में देखने को मिल सकता है। कुछ ऐसे शोज़ हैं, जिनमें WWE द्वारा इस मैच का आयोजन किया जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े इवेंट्स के बारे में बात करेंगे, जहां द रॉक vs रोमन रेंस ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।

1- The Rock vs Roman Reigns मैच WWE Elimination Chamber 2024 में हो सकता है

Elimination Chamber 2024 इवेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिलेगा। फैंस इस शो के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के ऑफिशियल्स द रॉक की इस शो में अपीयरेंस देखना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया की पर्यटन मंत्री ने इस विषय पर आधिकारिक तौर पर बात भी की थी।

द रॉक का इसके बाद ही WWE में रिटर्न देखने को मिला। ऐसा संभव है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑफिशियल्स से बातचीत होने के बाद ही द रॉक ने वापसी के लिए सहमति जताई हो। इसी के चलते ऐतिहासिक इवेंट में रोमन रेंस और द रॉक का ड्रीम मैच आखिर फैंस को देखने को मिल सकता है।

2- WWE WrestleMania 40

द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच कराने के लिए WrestleMania सबसे अच्छी जगह है। कई रिपोर्ट्स की मानें, तो WrestleMania 38 और 39 दोनों में द रॉक vs रोमन रेंस मैच प्लान किया गया था लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। आखिरी समय पर चीज़ों में बदलाव देखने को मिल गया। इससे क्लियर है कि WWE इस ड्रीम मैच को WrestleMania में कराना चाहता है।

Elimination Chamber 2024 में अगर यह मैच नहीं होता है, तो फिर दोनों समोअन रेसलर्स हमें WrestleMania 40 में भिड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि इस शो में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच होगा। इन सभी चीज़ों के बावजूद रॉक vs रोमन रेंस इससे काफी बड़ा मैच है। ऐसे में कंपनी कोडी रोड्स को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देने के प्लान को होल्ड कर सकती है।

3- सऊदी अरब का कोई WWE इवेंट

हर साल WWE के सऊदी अरब में दो प्रीमियम लाइव इवेंट्स देखने को मिलते हैं। अभी WWE ने सऊदी अरब के लिए अपने अगले इवेंट की तारीख या नाम का खुलासा नहीं किया है। कंपनी को शुरुआत से ही सऊदी अरब के साथ हुई डील द्वारा पैसों के मामले में जबरदस्त फायदा होता आया है। इसी के चलते गोल्डबर्ग, अंडरटेकर और शॉन माइकल्स जैसे दिग्गज भी यहां लड़ते हुए नज़र आए हैं।

द रॉक जरूर वापसी करने पर काफी ज्यादा पैसों की मांग करेंगे। WWE अपना नुकसान नहीं कराना चाहेगा। ऐसे में अगर WrestleMania या Elimination Chamber के समय पर रॉक का शेड्यूल व्यस्त रहता है, तो फिर WWE इसे WrestleManai 41 तक होल्ड करने के बजाय सऊदी अरब के किसी शो में बुक कर सकता है। डेव मैल्टज़ऱ ने भी अपनी हालिया रिपोर्ट में इस चीज़ का जिक्र किया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now