गोल्डबर्ग के हाथों हार मिली - Wrestlemania 20
Ad
Ad
ब्रॉक लैसनर ने साल 2003 में कर्ट एंगल के खिलाफ अपना Wrestlemania डेब्यू किया था. जिसमें उन्हें जीत मिली। लेकिन अगले साल यानी Wrestlemania 20 में उनका सामना गोल्डबर्ग से हुआ, जिसमें स्टीव ऑस्टिन स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे।
इस मैच के बाद लैसनर और गोल्डबर्ग, दोनों ही WWE छोड़ने वाले थे, इसलिए शुरू से लेकर अंत तक क्राउड दोनों सुपरस्टार्स को जमकर बू करता रहा। उनके बजाय फैंस ऑस्टिन को चीयर कर रहे थे। फैंस ने जैसे इस मैच को अपनी प्रतिक्रियाओं के दम पर हाइजैक कर लिया था, जिसमें द बीस्ट को हर झेलनी पड़ी थी।
Edited by Aakanksha