3 सबसे बड़ी गलतियां जो WWE WrestleMania से पहले हुए Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं

WWE
WWE Raw में कई गलतियां देखने को मिली हैं

WWE Raw before WrestleMania Mistakes: रेसलमेनिया (WrestleMania XL) से पहले हुआ रॉ (WWE Raw) का आखिरी एपिसोड समाप्त हो चुका है। द रॉक (The Rock) एवं रोमन रेंस (Roman Reigns) के सैगमेंट के साथ शो की शुरुआत हुई थी। इसके अलावा शो का अंत ब्लडलाइन द्वारा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर किए गए अटैक के साथ हुई।

शो में जजमेंट डे, मैक्सिन डुप्री, आईवी नाइल, रिकोशे और डैमेज कंट्रोल ने अपने-अपने मैचों को जीता था। रिया रिप्ली-बैकी लिंच के बीच ब्रॉल देखने को मिला। गुंथर ने भी अपने प्रतिद्वंदी सैमी ज़ेन के ऊपर अटैक किया। इतने जबरदस्त एक्शन के बावजूद शो में ऐसी कई गलतियां हुई जिसने फैंस को निराश किया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं गलतियों के बारे में बात करने वाले हैं।

#) WWE Raw के मेन इवेंट का नतीजा नहीं निकलना

सैथ रॉलिंस और सोलो सिकोआ के बीच मेन इवेंट में ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में एक समय सैथ रॉलिंस जीत के काफी करीब थे, लेकिन इसके बाद मुकाबले में बाहरी दखल का सिलसिला शुरू हुआ। जिमी उसो, जे उसो, द रॉक, कोडी रोड्स ब्रॉल का हिस्सा बन गए। कोडी और सैथ मिलकर रॉक को कमेंट्री टेबल पर पटकने वाले थे, लेकिन रोमन रेंस ने आकर अपने भाई को बचाया।

इसके बाद इन दोनों ने मिलकर कोडी और सैथ की रिंग में हालत खराब की। हालांकि, इस अटैक के बीच ब्लडलाइन रूल्स मैच का नतीजा निकला ही नहीं। रोमन रेंस और रॉक द्वारा अटैक के बाद रॉलिंस पूरी तरह डाउन थे, लेकिन तब भी सोलो ने आकर पिन करके इस मैच को जीतने का प्रयास नहीं किया।

यह जरूर कहा जा सकता है कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को पिन होने से बचाने के लिए मुकाबले को बिना नतीजे के ही खत्म किया गया। हालांकि, सोलो को पिछले 3-4 महीनों से एक भी जीत नहीं मिली है और उनके लिए इस स्ट्रीक को खत्म करने का सुनहरा मौका था, लेकिन मुकाबले का अंत जिस तरह किया गया वो कंपनी की बड़ी गलती की।

#) WWE Raw में DIY को पिन के लिए बुक करना

इस हफ्ते Raw के पहले मैच में DIY और न्यू डे का सामना जजमेंट डे के खिलाफ हुआ। रेसलिंग क्वालिटी के हिसाब से यह मुकाबला जबरदस्त साबित हुआ और सभी स्टार्स ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। इस बीच मुकाबले के अंत में डेमियन प्रीस्ट ने टॉमैसो चैम्पा को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

जजमेंट डे का जीत हैरान करने वाली नहीं थी, लेकिन DIY मेंबर को पिन होने देना एकदम खराब फैसला था। WWE WrestleMania XL में DIY चैंपियन बनने के दावेदार हैं और इससे पहले उन्हें कमजोर क्यों ही दिखाया गया यह बता पाना काफी मुश्किल है। इससे बढ़िया न्यू डे मेंबर को पिन के लिए बुक किया जा सकता था। अक्सर, WWE इस तरह की गलती नहीं करती है, लेकिन Raw में जरूर उन्होंने अपने फैसले से फैंस को निराश किया।

#) WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट किस पल का कर रहे हैं इंतजार?

डेमियन प्रीस्ट के पास इस समय सिर्फ टैग टीम चैंपियनशिप नहीं है, बल्कि वो मौजूदा Money in the Bank विजेता भी हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन नहीं किया है और ऐसा लग भी नहीं रहा है कि वो इस ब्रीफकेस का इस्तेमाल करते हुए चैंपियन बनना चाहते भी हैं या नहीं।

पिछले हफ्ते डेमियन प्रीस्ट ने इस बात की तरफ इशारा किया कि वो MITB ब्रीफकेस को कैशइन करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन WWE Raw में जो हुआ उसे देखकर लग रहा है कि खुद प्रीस्ट और कंपनी उनके कैशइन को लेकर गंभीर नहीं है। Raw में जब रोमन रेंस और रॉक ने मिलकर रॉलिंस की हालत खराब की, तो वो रिंग में खराब हालत में दिखाई दे रहे थे। प्रीस्ट के लिए कैशइन करने का बहुत सही मौका था, लेकिन वो गायब दिखाई दिए और उन्होंने चैंपियन बनने का सुनहरा मौका हाथ से जाने दिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications