#2 क्या निकी क्रॉस को रिया रिप्ली को पिन कर देना चाहिए था?
निकी क्रॉस फरवरी के बाद अब टीवी पर नजर आई थीं। उन्होंने वापसी करते ही बैकस्टेज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शार्लेट फ्लेयर एवं रिया रिप्ली के बीच हो रही बातचीत के दौरान उन्होंने दोनों को एक मैच के लिए चुनौती दे दी। चैंपियन ने निकी की इस चुनौती को स्वीकार कर लिया। इसके बाद एक बीट द क्लॉक चैलेंज में निकी ने रिया को हरा दिया।
अगर देखा जाए तो इस मैच में रिया पिन नहीं हुईं और ना ही उन्होंने सबमिट किया लेकिन फिर भी वो मैच हार गईं। इससे उलट या तो निकी उन्हें हरा देतीं, और अगर ऐसा नहीं होना चाहिए था तो किसी अन्य रेसलर को निकी की जगह पर वो जीत देनी चाहिए थी ताकि वो रिया के साथ लड़ाई को आगे बढ़ा सकें। इस जीत और हार से किसी को कोई फायदा नहीं हो रहा है।
#1 क्या शिंस्के नाकामुरा किंग कॉर्बिन को एक नए किरदार के लिए प्रेरित करेंगे?
2019 में बैरन कॉर्बिन ने किंग वाले किरदार को करना शुरू किया था और वो तबसे इसी किरदार को कर रहे हैं। अब इस किरदार में वो बात नहीं रह गई है जो पहले हुआ करती थी। ऐसे में ये बात सोचने वाली है कि क्या कॉर्बिन को अब भी वो किरदार करना चाहिए जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है?
इस समय नाकामुरा ने कॉर्बिन का क्राउन अपने पास रख रखा है और इसकी वजह से एक King Of The Ring टूर्नामेंट या एक मैच हो सकता है। इसमें हारकर कॉर्बिन अपने इस किरदार को खत्म कर सकते हैं। इससे नाकामुरा को भी फायदा होगा क्योंकि वो भी कुछ नया कर सकेंगे जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है।