#1. रॉ की रेटिंग्स पर असर पड़ सकता है
इस वक़्त NXT को उनकी रेटिंग्स को बढ़ाने के लिए स्टार पॉवर की जरुरत है। यह शो और AEW डायनामाइट एक ही समय पर लाइव आता है और WWE चाहती है कि उन्हें उनके विरोधी ब्रांड से ज्यादा व्यूअरशिप मिले।
ट्रिपल एच पहले ही इस शो में स्टार पॉवर को बढ़ाने के लिए फिन बैलर को NXT में लेकर आ चुके हैं, लेकिन सच्चाई तो यह है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन अकेले ही शो को फायदा नहीं पहुंचा सकते। मैनेजमेंट को इस वक्त कई बड़े नामों को NXT में लाने की जरुरत है और सैथ रॉलिंस इसके लिए एकदम सही रहेंगे। द आर्किटेक्ट NXT के पहले चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने NXT को सफल बनाने में काफी अहम रोल अदा की है।
भले ही रॉलिंस के येलो ब्रांड में आने से शो को फायदा पहुंचेगा लेकिन साथ ही इस कारण रॉ को काफी नुक्सान उठाना पड़ सकता है। इस हफ्ते रॉ को मुश्किल से 2 मिलियन दर्शक मिले थे भले ही यह टेप्ड शो था और ज्यादातर लोगों को इस रिजल्ट के बारे में पता चल गया था लेकिन पिछले कुछ समय में देखा जाए तो रॉ की व्यूअरशिप में भारी गिरावट आई है।
द आर्किटेक्ट अभी भी फैंस के बीच खासे लोकप्रिय हैं इसलिए पॉल हेमन, सैथ रॉलिंस को NXT में नहीं जाने देना चाहेंगे।