#2 जॉन मॉरिसन की वापसी
कुछ समय पहले WWE बैकस्टेज के एक एपिसोड में बताया गया था कि WWE ने जॉन मॉरिसन को साइन कर लिया है। मॉरिसन लंबे अंतराल के बाद WWE के साथ आए हैं, कुछ समय पहले इस सुपरस्टार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर परफॉरमेंस सेंटर की कुछ तस्वीरें और वीडियो डाली थी।
इन वीडियो से साफ पता चल रहा था कि वह अपनी वापसी के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। WWE उनकी वापसी के लिए सही समय का इंतज़ार कर रहा है। हर एक फैन मानकर चल रहा है कि मॉरिसन रॉयल रंबल पीपीवी में बड़ी वापसी कर सकते हैं।
WWE फैंस को चौंकाने के लिए उनका रिटर्न TLC पीपीवी में ही प्लान कर सकता है। वह किसी मैच में इंटरफेयर करके नई स्टोरीलाइन में जुड़ सकते हैं। फैंस के लिए TLC में इस सुपरस्टार की वापसी एक बड़ा शॉक होगा।
ये भी पढ़ें:- 3 रोचक चीज़ें जो इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिली