TLC पीपीवी अब सिर्फ कुछ घण्टों दूर है और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो के लिए लगभग हर एक संभावित मैच की घोषणा कर दी है। साल के अंतिम पीपीवी में कई सारे बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं। टेबल्स लैडर्स एंड चेयर्स (TLC) हमेशा ही खास रहता है क्योंकि WWE कई सारे अलग नियमों के मैच बुक करता है।कुछ बड़े मैचों की बात करें तो द मिज़ और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट के बीच मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन का TLC मैच में आमना-सामना होगा। विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए काबुकी वॉरियर्स बनाम बैकी लिंच और शार्लेट शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला देखने को मिलेगा।हम 3 बड़े शॉक्स के बारे में बात करने वाले हैं जो हमें TLC पीपीवी से मिल सकते हैं।#3 रोमन रेंस की करारी हार होनारोमन रेंस की हार होWWE ने कुछ समय पहले ही इस मुकाबले में TLC शर्त को जोड़ा है। इसका सीधा अर्थ है कि मैच में डिसक्वालीफिकेशन नहीं होगा और मैच में आराम से इंटरफेरेंस हो सकती है। यह बात तो तय है कि डॉल्फ ज़िगलर मैच में इंटरफेयर जरूर करेंगे।ज़िगलर अपने साथी कॉर्बिन की मदद करने के लिए मैच में एंट्री कर सकते हैं। बाद में दोनों सुपरस्टार्स मिलकर रोमन रेंस पर हमला करने के बाद उन्हें हरा सकते हैं। हर एक फैन द बिग डॉग की हार देखकर चौंक जाएगा लेकिन यह रॉयल रंबल के लिए एक बड़ा मैच सेट कर देगा। ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी चीज़ें जो TLC पीपीवी में होनी चाहिए