TLC के पहले स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार था। शो की शुरुआत किंग कॉर्बिन, डॉल्फ ज़िगलर और द न्यू डे के प्रोमो से हुई थी। इसके अलावा अंत में भी रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के मैच की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिखाई दी।
डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो के दौरान कई सारे अच्छे सैगमेंट और मैच बुक किए थे। देखा जाए तो WWE ने साल के अंतिम पीपीवी के लिए हाइप बनाई रखी। रॉ का अंतिम एपिसोड शानदार था और इस वजह से फैंस ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए भी उत्साहित थे।
WWE ने मुख्य रूप से TLC के मैचों के लिए हाइप बनाई। ब्लू ब्रांड के एपिसोड को खास बनाने के लिए WWE ने कुछ रोचक चीज़ें प्लान की थी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 रोचक चीज़ों के बारे में जो स्मैकडाउन के एपिसोड में देखने को मिली।
#3 मिज़ और ब्रे का सैगमेंट
WWE ने शो की शुरुआत में बताया था कि मिज़ अपने घर से इंटरव्यू देने वाले हैं। रैने यंग ने द मिज़ के घर पर उनका इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट के बारे में बात की। इस दौरान द मिज़ की वाइफ ने उन्हें आवाज दी।
दोनों ने CCTV में देखा कि उनकी बेटी के आसपास ब्रे वायट के सारे खिलौने पड़े हुए है और वह उनके साथ खेल रही है। द मिज़ ने समय पर जाकर अपनी बेटी को बचाया। इस दौरान उन्हें वायट की एक डॉल भी देखने को मिली।
यह सैगमेंट काफी ज्यादा रोचक था और फैंस इस दुश्मनी के बारे में जानने के लिए उत्साहित हो गए थे। इसके बाद फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट भी देखने को मिला था। खैर, WWE द्वारा बुक किये गए इस सैगमेंट ने शो का मजा बड़ा दिया।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं
#2 टैग टीम मैच
पिछले हफ्ते हैवी मशीनरी vs द रिवाइवल vs अली और शॉर्टी जी का टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच के विजेता को स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स के लिए TLC में मैच मिलता।
द रिवाइवल ने मैच जीता था और अब वह TLC में एक लैडर मैच लड़ने वाले हैं। खैर, स्मैकडाउन के एपिसोड में हमें शॉर्टी जी और मुस्तफा अली बनाम द रिवाइवल का टैग टीम मैच देखने को मिला था।
लग रहा था कि आसानी से पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस की जीत देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अली और शॉर्टी ने काफी बढ़िया काम किया और रिवाइवल को बढ़िया टक्कर दी।
फैंस ने भी इस टैग टीम मैच के दौरान "ऑसम" की चैंट्स लगाई। यह मैच काफी ज्यादा मनोरंजक था, इसे पूरे शो का सबसे बड़ा मैच कहा जा सकता है। इस मैच ने स्मैकडाउन को रोचक बनाने में मदद की।
ये भी पढ़ें- 4 सुपरस्टार्स जो 2020 में सैथ रॉलिंस की जगह लेकर WWE के फेस बन सकते हैं
#3 मेन इवेंट
शुरुआत में हुए प्रोमो सैगमेंट के बाद मेन इवेंट में कोफी किंग्सटन और किंग कॉर्बिन का मैच देखने मिला था। यह मैच डिस्क्वालिफिकेशन की वजह से खत्म हो गया था। इसके बाद मुकाबला एक टैग टीम मैच में बदल गया।
न्यू डे और कॉर्बिन, ज़िगलर के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला था। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और डिस्क्वालिफिकेशन के जरिये खत्म हो गया। किंग और डॉल्फ ने पिछले हफ्ते रोमन की तरह कोफी को रिंग पोस्ट पर बांध दिया था।
इसके बाद द बिग डॉग की एंट्री हुई, वह न्यू डे को बचाने के लिए आए। रोमन रेंस ने सही तरह से अपने दुश्मनों से बदला लिया। अंत में रोमन ने ज़िगलर को लैडर पर से एनाउंस टेबल पर फेक दिया। अंत के सैगमेंट्स काफी ज्यादा रोचक थे।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्प