TLC के पहले स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार था। शो की शुरुआत किंग कॉर्बिन, डॉल्फ ज़िगलर और द न्यू डे के प्रोमो से हुई थी। इसके अलावा अंत में भी रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के मैच की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिखाई दी।
डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो के दौरान कई सारे अच्छे सैगमेंट और मैच बुक किए थे। देखा जाए तो WWE ने साल के अंतिम पीपीवी के लिए हाइप बनाई रखी। रॉ का अंतिम एपिसोड शानदार था और इस वजह से फैंस ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए भी उत्साहित थे।
WWE ने मुख्य रूप से TLC के मैचों के लिए हाइप बनाई। ब्लू ब्रांड के एपिसोड को खास बनाने के लिए WWE ने कुछ रोचक चीज़ें प्लान की थी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 रोचक चीज़ों के बारे में जो स्मैकडाउन के एपिसोड में देखने को मिली।
#3 मिज़ और ब्रे का सैगमेंट
WWE ने शो की शुरुआत में बताया था कि मिज़ अपने घर से इंटरव्यू देने वाले हैं। रैने यंग ने द मिज़ के घर पर उनका इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट के बारे में बात की। इस दौरान द मिज़ की वाइफ ने उन्हें आवाज दी।
दोनों ने CCTV में देखा कि उनकी बेटी के आसपास ब्रे वायट के सारे खिलौने पड़े हुए है और वह उनके साथ खेल रही है। द मिज़ ने समय पर जाकर अपनी बेटी को बचाया। इस दौरान उन्हें वायट की एक डॉल भी देखने को मिली।
यह सैगमेंट काफी ज्यादा रोचक था और फैंस इस दुश्मनी के बारे में जानने के लिए उत्साहित हो गए थे। इसके बाद फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट भी देखने को मिला था। खैर, WWE द्वारा बुक किये गए इस सैगमेंट ने शो का मजा बड़ा दिया।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं