5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं
डब्लू डब्लू ई (WWE) के सालाना कैलेंडर में 4 बड़े पीपीवी होते हैं जिसमें रेसलमेनिया, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज और रॉयल रंबल शामिल है। रेसलमेनिया 35 के बाद समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। अब WWE का अगला सबसे बड़ा पीपीवी रॉयल रंबल आने वाला है।
यहां से रेसलमेनिया 36 की स्टोरीलाइन की शुरुआत होगी। रॉयल रंबल में अमूमन दो बड़े मुकाबले होते हैं जिसमें पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच और दूसरा मेंस रॉयल रंबल मैच। इन बैटल रॉयल मैचों को देखने के लिए हर एक फैन काफी ज्यादा उत्साहित रहता है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों AoP ने केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला किया और सैथ रॉलिंस को छोड़ दिया
रॉयल रंबल मैच में कुल 30 सुपरस्टार्स होते हैं जिसमें विजेता जो किसी एक बड़ी चैंपियनशिप के लिए रेसलमेनिया में मैच मिलता है। हर एक फैन ने अभी से इस बड़े मैच में रुचि दिखाना शुरू कर दी है। खैर, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनका नाम रॉयल रंबल 2020 के लिए सबसे ऊपर आ रहा है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सम्भावित सुपरस्टार्स के बारे में जो मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं।
#5 केविन ओवेन्स
केविन ओवेन्स फिलहाल रॉ ब्रांड का हिस्सा है। WWE ने पिछले कुछ समय में उन्हें एक टॉप स्टार की तरह बुक किया है। केविन हमेशा से ही बढ़िया परफॉर्मर रहे हैं और उन्होंने हर बार फैंस को प्रभावित किया है।
वह वर्तमान में रॉ ब्रांड के सबसे बड़े फेस सुपरस्टार है। WWE उन्हें रॉयल रंबल मैच में जरूर बुक करेगा। कंपनी रेसलमेनिया में उनके लिए बड़ी चीज़ प्लान कर सकता जहां वह ब्रॉक लैसनर का WWE चैंपियनशिप के लिए रेसलमेनिया में सामना करें और उन्हें इस बड़े मुकाबले में हराए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं