सर्वाइवर सीरीज में बड़ी हार के बाद भी रॉ ने काफी ज्यादा रोचक एपिसोड दिया। इसके साथ ही शिकागो में WWE के 4 शोज़ खत्म हुए। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने रॉ के एपिसोड में कई सारे अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये थे। कंपनी ने एक मौके पर लगातार बोरिंग मैच देकर फैंस को निराश जरूर किया था लेकिन बढ़िया मुकाबलों ने कंपनी की इस गलती को छुपा लिया। WWE ने अगले पीपीवी टेबल्स लैडर्स एंड चेयर्स (TLC) के लिए एक ही एपिसोड से जबरदस्त हाइप तैयार कर ली है इसके अलावा कई सारी बड़ी फ़्यूड भी टीज़ हो चुकी है जिनकी शुरुआत बढ़िया तरीके से हुई। खैर इतने अच्छे शो में WWE ने कुछ गलतियां की जो आसानी से पकड़ में आ गई।ये भी पढ़ें:- 11 बड़ी बातें जो सीएम पंक ने WWE बैकस्टेज के दौरान बोलीWWE अक्सर अलग-अलग प्रकार से गलती करता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। इसलिए आइए नजर डालते हैं 3 बड़ी गलतियों पर जो WWE ने रॉ के एपिसोड के दौरान की।#3 "अर्लियर टुनाइट"pic.twitter.com/KJiMFWNnoW— ⏸ (@uncle_callum) November 26, 2019WWE ने शो के दौरान एक सैगमेंट दिखाया था जहां रुसेव एरीना में जा रहे थे। इस दौरान एक आदमी उनके पास आया, रुसेव को लगा कि यह एक फैन है और उन्होंने उसे आने दिए। उस आदमी ने रुसेव को एक कागज दिया जिसमें बताया गया था कि आज रुसेव रॉ के पूरे शो में नहीं आ सकते। इस सैगमेंट के दौरान WWE ने एक बड़ी गलती कर दी। WWE ने वीडियो ग्राफ़िक्स में 'Earlier Tonight' की जगह गलती से 'Earlier Tongiht' लिख दिया। यह पूरी गलती शायद समय की कमी के कारण हुई। WWE ने इसे छुपाने की कोशिश की लेकिन दर्शकों ने इस गलती को आसानी से पकड़ लिया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं