रॉ का एपिसोड काफी ज्यादा खास था। हमें लगातार बढ़िया मैच देखने को मिले। पहले फैटल 4वे मैच, इसके बाद US टाइटल के लिए रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबला हुआ। बाद में शार्लेट फ्लेयर और असुका के बीच एक जबरदस्त विमेंस डिवीज़न मैच आयोजित हुआ।
अंत में लग रहा था कि यह मोमेंटम बरकरार रहेगा जब हमें सैथ रॉलिंस और केविन ओवेन्स के बीच मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान "ऑथर्स ऑफ पेन" की इंटरफेरेंस हुई और मैच का कोई अंत नहीं निकला। रॉ के एपिसोड की शुरूआत में सैथ रॉलिंस ने AoP को ताने मारे थे।
इस वजह से लग रहा था कि यह टैग टीम पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस पर अटैक करेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके बाद एकम और रेजर ने केविन ओवेन्स पर जबरदस्त हमला किया और सैथ रॉलिंस को छोड़ दिया।
हर एक फैन के मन में इसके बाद सवाल होगा कि आखिर AoP ने केविन ओवेन्स पर अटैक किया और सैथ रॉलिंस को क्यों छोड़ दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिसके चलते AoP ने सैथ रॉलिंस पर अटैक करने के बजाय केविन पर अटैक किया।
#5 सैथ रॉलिंस के हील टर्न का सस्पेंस बनाने के लिए
हर एक फैन को अंदर से पता है कि आने वाले समय में सैथ रॉलिंस हील बनने वाले हैं। ऐसे में आज लग रहा था कि मेन इवेंट के दौरान उनका जबरदस्त हील टर्न होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इसका सबसे बड़ा कारण AoP टीम हो सकती है। अगर मैच में AoP इंटरफेयर नहीं करते तो शायद सैथ रॉलिंस का पूरी तरह से हील टर्न हो जाता। उनके आने से यह बड़ी चीज़ छुप गयी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 AoP को मोमेंटम के साथ वापसी कराने के लिए
AoP ने पिछले हफ्ते रायडर-हॉकिंस पर बैकस्टेज अटैक किया था। इसके बाद WWE ने आज के एपिसोड के लिए दोनों टीमों के बीच मैच बुक किया था। मैच में AoP की जीत हुई लेकिन ज्यादा फैंस का इसपर ध्यान नहीं गया।
मेन इवेंट में जब AoP की एंट्री हुई तो सब चौंक गए और यह टीम हर एक फैन का ध्यान खींच पाई। AoP की वापसी को जबरदस्त तरीके से बुक करने के लिए WWE ने उन्हें मेन इवेंट में बुक किया होगा।
#3 एक हील फैक्शन को टीज़ करने के लिए
जब AoP ने केविन पर अटैक करने के बाद सैथ रॉलिंस को छोड़ दिया था, इसके बाद लग रहा था कि यह AoP और सैथ रॉलिंस साथ में आ जाएंगे और इससे सैथ का हील टर्न भी हो जाएगा।
हमें ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। WWE ने रॉलिंस पर अटैक न कराकर साफ कर दिया है हील टर्न के बाद सैथ रॉलिंस और AoP साथ आकर एक फैक्शन बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी बातें जो WWE ने Raw के एपिसोड द्वारा इशारों-इशारों में बताई
#2 ओवेन्स के लिए बेबीफेस वाली सहानुभूति दिलाने के लिए
ओवेन्स फिलहाल कंपनी के सबसे बड़े फेस है। NXT में जाने के बाद लग रहा था कि वह फिर हील बनने वाले हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके बजाय वह रॉ का हिस्सा ही रहे और एक फेस सुपरस्टार के रूप में काम किया।
फैंस के मन में से उस सोच को पूरी तरह खत्म करने के लिए WWE ने AoP के अटैक को बुक किया होगा। AoP के बड़े अटैक से केविन को सोशल मीडिया पर बढ़िया सहानुभूति मिली है।
#1 ताकि कोई भी सुपरस्टार पिन न हो सके
अगर इस मैच में कोई सुपरस्टार इंटरफेयर नहीं करता तो किसी एक सुपरस्टार को बड़ा नुकसान होता। WWE ने सैथ रॉलिंस और केविन ओवेन्स में से किसी को भी कमजोर न दिखाने के लिए AoP से अटैक कराया है।
इस वजह से हमें कोई एक विजेता देखने को नहीं मिला और केविन ओवेन्स या सैथ रॉलिंस में से किसी को नुकसान नहीं हुआ। WWE ने AoP द्वारा अटैक बुक करके काफी बढ़िया काम किया है।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw: 25 नवंबर 2019, शो की अच्छी और बुरी बातें