रॉ का एपिसोड काफी ज्यादा खास था। हमें लगातार बढ़िया मैच देखने को मिले। पहले फैटल 4वे मैच, इसके बाद US टाइटल के लिए रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबला हुआ। बाद में शार्लेट फ्लेयर और असुका के बीच एक जबरदस्त विमेंस डिवीज़न मैच आयोजित हुआ।अंत में लग रहा था कि यह मोमेंटम बरकरार रहेगा जब हमें सैथ रॉलिंस और केविन ओवेन्स के बीच मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान "ऑथर्स ऑफ पेन" की इंटरफेरेंस हुई और मैच का कोई अंत नहीं निकला। रॉ के एपिसोड की शुरूआत में सैथ रॉलिंस ने AoP को ताने मारे थे।इस वजह से लग रहा था कि यह टैग टीम पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस पर अटैक करेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके बाद एकम और रेजर ने केविन ओवेन्स पर जबरदस्त हमला किया और सैथ रॉलिंस को छोड़ दिया। हर एक फैन के मन में इसके बाद सवाल होगा कि आखिर AoP ने केविन ओवेन्स पर अटैक किया और सैथ रॉलिंस को क्यों छोड़ दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिसके चलते AoP ने सैथ रॉलिंस पर अटैक करने के बजाय केविन पर अटैक किया।#5 सैथ रॉलिंस के हील टर्न का सस्पेंस बनाने के लिए.@WWERollins is ready for #AOP! 🔥 #RAW #WWERAW pic.twitter.com/6sD1P4PgzR— WWE (@WWEIndia) November 26, 2019हर एक फैन को अंदर से पता है कि आने वाले समय में सैथ रॉलिंस हील बनने वाले हैं। ऐसे में आज लग रहा था कि मेन इवेंट के दौरान उनका जबरदस्त हील टर्न होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका सबसे बड़ा कारण AoP टीम हो सकती है। अगर मैच में AoP इंटरफेयर नहीं करते तो शायद सैथ रॉलिंस का पूरी तरह से हील टर्न हो जाता। उनके आने से यह बड़ी चीज़ छुप गयी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं