#1 ब्रे वायट की हार
द फीन्ड ने कुछ हफ़्तों पहले डेनियल ब्रायन पर जबरदस्त अटैक किया था। इसके बाद ब्रायन WWE में नजर नहीं आये। कंपनी ने इसके बाद स्टोरीलाइन में बदलाव करते हुए द मिज़ को वायट के साथ डाल दिया।
खास बात यह है कि वापसी के बाद वायट पहली बार अपने असली कैरेक्टर में कोई मैच लड़ने वाले हैं। दरअसल, वह फीन्ड के गिमिक में नजर नहीं आने वाले हैं। WWE ने द फीन्ड vs मिज़ नहीं बल्कि ब्रे वायट vs मिज़ का मैच एडवर्टाइज किया है।
ऐसे में दोनों पक्ष बराबर रहने वाले हैं क्योंकि ब्रे वायट, द फीन्ड जितने ताकतवर नहीं है और उन्हें कोई भी सुपरस्टार हरा सकता है। अगर द मिज़ TLC पीपीवी में ब्रे वायट को हरा देते हैं तो यह बड़ा शॉक होगा।
ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो TLC पीपीवी में हो सकती है
Edited by मयंक मेहता