5 चौंकाने वाली चीज़ें जो TLC पीपीवी में हो सकती है

वायट और मिज़
वायट और मिज़

TLC पीपीवी अब कुछ दिनों दूर है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कई सारे बड़े मैचों की तैयारी कर ली है। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट और द मिज़ के बीच मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन भी TLC मैच में आमने-सामने आने वाले हैं।

इन दोनों बड़े मैचों के अलावा विमेंस टैग टीम टाइटल्स भी डिफेंड होगी। जहां काबुकी वॉरियर्स और शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच के बीच मैच होगा। WWE के पास सर्वाइवर सीरीज के बाद टेबल्स लैडर्स एंड चेयर्स (TLC) के लिए ज्यादा हाइप तैयार करने का मौका नहीं था।

इसके बावजूद भी कंपनी ने शानदार काम किया और हर एक फैन को शो के लिए उत्साहित कर दिया। WWE के पिछले कुछ इवेंट्स बढ़िया तरह से गए हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि TLC पीपीवी भी जबरदस्त रहने वाला है।

अगर WWE को साल के अंतिम शो को खास बनाना है तो उन्हें कुछ बड़ी चीज़ें प्लान करनी होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो TLC पीपीवी में हो सकती है।

#5 ब्रे वायट और द फीन्ड दोनों की दिखाई दें

youtube-cover

अगर फैंस ने गौर किया हो तो WWE ने ब्रे वायट और द मिज़ के बीच मैच बुक किया है। मैच में द फीन्ड का नाम शामिल नहीं है यहां तक स्टोरीलाइन में भी फीन्ड को नहीं जोड़ा गया है। ऐसे में WWE फैंस को बड़ा शॉक दे सकता है।

अगर मैच के दौरान डेनियल ब्रायन, "द फीन्ड" के गेटअप में आकर वायट को मैच जीतने में मदद करते हैं तो यह बड़ा शॉक होगा। WWE ने पहले ही ब्रायन और वायट के बीच एंगल दिखा दिया है। यहां से हमें पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस साथ आते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया

#4 शार्लेट मैच के दौरान बैकी को धोखा दें

WWE ने TLC के लिए असुका और कायरी सेन बनाम बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच बुक किया है। WWE बहुत समय से इस मैच के लिए बिल्ड-अप बना रहा था और यह मुकाबला अब कुछ दिनों दूर है।

WWE मैच के दौरान फैंस को एक बड़ा शॉक दे सकता है जब शार्लेट आधे मैच में से बैकी लिंच पर अटैक करना शुरू कर दें। इससे रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच रॉयल रंबल में मैच देखने को मिल सकता है।

#3 ब्रॉक लैसनर TLC में आए

जब फैंस को ब्रॉक लैसनर के WWE में न आने की उम्मीद रहती है तो वह नजर आ जाते हैं। TLC में कोई नहीं सोच रहा है कि ब्रॉक लैसनर की एंट्री होगी। WWE यहां फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे सकता है।

द बीस्ट किसी बड़े मैच में इंटरफेरेंस करके फैंस को चौंका सकते हैं। इसके अलावा वह बॉबी और रुसेव के मैच में आकर उसे ट्रिपल थ्रेट बना सकते हैं। कंपनी साल के अंत में फैंस को काफी बड़ा शॉक दे सकती है।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

#2 लाना, रुसेव को मैच जीतने में मदद करें

WWE में अभी रुसेव और लाना की स्टोरीलाइन काफी ज्यादा चर्चा में है। WWE भी जानता है कि फैंस को यह दुश्मनी पसंद नहीं आ रही है। यहां कंपनी इस स्टोरीलाइन का अंत करने का निर्णय ले सकती है।

वह लाना और रुसेव को साथ लेकर बॉबी को फेस बना सकते हैं, यह बड़ा शॉक होगा। रुसेव के हील बनने से उन्हें रोस्टर में कई सारे बढ़िया प्रतिद्वंदी मिल जाएंगे। रुसेव के हील टर्न से उनकी नई शुरुआत हो सकती है।

#1 जॉन मारिसन वापसी करें और रोमन रेंस को बचाएं

कंपनी ने कुछ समय पहले बताया था कि जॉन मारिसन ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। इसके अलावा रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन के बीच TLC मैच देखने को मिलेगा।

यह एक नो-डिस्क्वालिफिकेशन मैच होने वाला है, इस वजह से डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड की इंटरफेरेंस होना लगभग तय है। ऐसे में WWE यहां मारिसन की वापसी प्लान कर सकता है। वह वापसी करके द बिग डॉग की मदद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now