TLC पीपीवी अब कुछ दिनों दूर है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कई सारे बड़े मैचों की तैयारी कर ली है। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट और द मिज़ के बीच मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन भी TLC मैच में आमने-सामने आने वाले हैं।
इन दोनों बड़े मैचों के अलावा विमेंस टैग टीम टाइटल्स भी डिफेंड होगी। जहां काबुकी वॉरियर्स और शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच के बीच मैच होगा। WWE के पास सर्वाइवर सीरीज के बाद टेबल्स लैडर्स एंड चेयर्स (TLC) के लिए ज्यादा हाइप तैयार करने का मौका नहीं था।
इसके बावजूद भी कंपनी ने शानदार काम किया और हर एक फैन को शो के लिए उत्साहित कर दिया। WWE के पिछले कुछ इवेंट्स बढ़िया तरह से गए हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि TLC पीपीवी भी जबरदस्त रहने वाला है।
अगर WWE को साल के अंतिम शो को खास बनाना है तो उन्हें कुछ बड़ी चीज़ें प्लान करनी होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो TLC पीपीवी में हो सकती है।
#5 ब्रे वायट और द फीन्ड दोनों की दिखाई दें
अगर फैंस ने गौर किया हो तो WWE ने ब्रे वायट और द मिज़ के बीच मैच बुक किया है। मैच में द फीन्ड का नाम शामिल नहीं है यहां तक स्टोरीलाइन में भी फीन्ड को नहीं जोड़ा गया है। ऐसे में WWE फैंस को बड़ा शॉक दे सकता है।
अगर मैच के दौरान डेनियल ब्रायन, "द फीन्ड" के गेटअप में आकर वायट को मैच जीतने में मदद करते हैं तो यह बड़ा शॉक होगा। WWE ने पहले ही ब्रायन और वायट के बीच एंगल दिखा दिया है। यहां से हमें पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस साथ आते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया