अंडरटेकर - WWE Wrestlemania 30
Ad
Ad
Wrestlemania 30 को हमेशा अंडरटेकर की स्ट्रीक के अंत होने के लिए याद रखा जाएगा। शो के बिल्ड-अप के दौरान एक Raw एपिसोड में द डेड मैन की वापसी के बाद इस दुश्मनी की शुरुआत हुई थी। मैच में शुरू से लेकर जबरदस्त एक्शन देखा गया।
मैच में हैल्स गेट, किमूरा लॉक, कई जर्मन सुपलेक्स, पाइलड्राइवर और यहां तक कि एफ-5 पर भी किकआउट किया जा चुका था। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैच कितना करीबी रहा होगा। लेकिन अंत में लैसनर ने एफ-5 लगाकर जब अंडरटेकर को पिन किया, तो पूरी दुनिया उस लम्हे को देखती ही रह गई, क्योंकि ऐसा होने की किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
Edited by Aakanksha