Biggest WWE Superstars Currently and Their Kids: WWE सुपरस्टार्स की जिंदगी रेसलिंग से हटकर होती है। वह अपनी जिंदगी को एकदम अकेले में बिना किसी शोरगुल के जीना पसंद करते हैं। कंपनी में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनके अपने अच्छे और बड़े परिवार हैं लेकिन आपने शायद ही उनके बारे में सुना होगा।
रोमन रेंस हों, कोडी रोड्स, या फिर रैंडी ऑर्टन, यह तीनों इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं पर इसके बावजूद आपने शायद ही उनके परिवार को कभी ज्यादा लाइमलाइट में आते हुए देखा होगा। यह बात इनके बच्चों के लिए भी सच है। इस आर्टिकल में हम आपको WWE के मौजूदा समय के 3 सबसे बड़े सुपरस्टार्स के बच्चों के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में आपको नहीं पता होगा।
#3 WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स का घर एक बच्ची की मधुर आवाज से गूंजता है
कोडी रोड्स रेसलिंग रिंग में जितने सख्त नजर आते हैं, असल जिंदगी में वह उतने ही सॉफ्ट हैं। उनका दिल सिर्फ अपनी पत्नी ब्रैंडी रोड्स और अपनी बेटी लिबर्टी आइरिस रनल्स के लिए धड़कता है। कोडी और ब्रैंडी ने 12 सितंबर 2013 को शादी की थी और 8 साल बाद 18 जून 2021 को ब्रैंडी ने लिबर्टी को जन्म दिया था।
वह अभी महज 3 साल की हैं। ब्रैंडी को WWE टीवी पर देखा गया है लेकिन उनकी बेटी इससे दूर हैं। वो सिर्फ एक बार WrestleMania में रोड्स की एंट्रेंस के दौरान नज़र आई थीं। वह अभी बहुत छोटी हैं पर समय के साथ वह भी रिंग में धमाल कर सकती हैं। इनके पास रेसलिंग का वह हुनर होगा, जो उन्हें विरासत में मिला है।
#2 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन के परिवार में काफी बच्चे हैं, जिनमें से कुछ उनकी और उनकी पत्नी की पहली शादी से हैं
रैंडी ऑर्टन रिंग में कई लोगों के करियर बनाने का श्रेय ले सकते हैं। वहीं अपने निजी जीवन में वह कई बच्चों के पिता होने का श्रेय ले सकते हैं। रैंडी और उनकी पत्नी किम ने सिर्फ एक ही बच्चे को साथ में जन्म दिया है। इन दोनों के कुल पांच बच्चे हैं। इनमें से किम की पहली शादी के तीन बच्चे हैं, जबकि रैंडी की पहली शादी से एक बेटी शामिल है।
रैंडी ऑर्टन अक्सर इनके साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं। किम की पहली शादी से हुए बच्चों का नाम माइकल, रॉबी और एंथनी है। वहीं रैंडी ऑर्टन की बेटी का नाम एलाना मेरी ऑर्टन है। रैंडी और किम ने 14 नवंबर 2015 को शादी की थी और एक साल बाद 22 नवंबर 2016 को किम ने ब्रुकलिन रोज़ ऑर्टन को जन्म दिया था।
#1 पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के जीवन में 5 बच्चे हैं
रोमन रेंस जब WWE का हिस्सा नहीं थे तब ही उनकी बेटी जोएल अनोआई का जन्म हो चुका था। रोमन अपनी लाइफ पार्टनर गलिना बेकर से 2007 में जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मिले थे। इसके महज एक साल बाद 14 दिसंबर 2008 को उनकी बेटी जोएल अनोआई का जन्म हो चुका था।
रोमन और गलिना ने 6 दिसंबर 2014 को शादी की थी। उस समय तक वह 6 साल और 357 दिन की हो चुकी थीं। आपको बता दें रोमन रेंस के जुड़वां बेटे भी हैं। रोमन नवंबर 2016 में जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। इसके बाद मार्च 2020 में रोमन और गलिना ने दो और जुड़वां बेटों का स्वागत किया। इस हिसाब से देखा जाए तो रोमन के 4 बेटे हैं और एक बेटी है। इस समय रोमन रेंस रिंग से दूर हैं लेकिन यह संभव है कि वह आने वाले समय में कंपनी में वापसी कर लें।