3 ब्लॉकबस्टर मैच जो WWE में ट्रिपल एच को साल 2024 खत्म होने से पहले जरूर कराने चाहिए 

WWE में कुछ अच्छे मैच बुक हो सकते हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कुछ अच्छे मैच बुक हो सकते हैं (Photos: WWE.com)

Blockbuster matches Triple H Should book in 2024: WWE एक साल में कई मुकाबले बुक करती है। यह सभी क्रिएटिव टीम से होकर गुजरते हैं। इस समय उसकी कमान ट्रिपल एच (Triple H) के पास है। 2024 में अब काफी कम समय बचा है। इस दौरान होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान कई मैच हो सकते हैं।

Ad

ऐसे में ट्रिपल एच के पास मौका है कि वह कुछ बेहद धमाकेदार मुकाबले बुक करके फैंस का मनोरंजन कर दें। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन धमाकेदार मैच के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE में ट्रिपल एच 2024 के अंत से पहले जरूर बुक करने चाहिए।

#3 WWE को बियांका ब्लेयर vs जेड कार्गिल मैच 2024 में ही कराना चाहिए

Ad

जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर Backlash 2024 में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थीं। वह इसको Clash at the Castle 2024 में एक ट्रिपल थ्रेट मैच में हार गई थीं। जेड और बियांका ने तबसे ही इनको अपने नाम करने में सफलता नहीं पाई है।

ऐसे में ट्रिपल एच चाहें तो इन दोनों को अलग करके इसी साल दोनों के बीच एक मैच बुक करना चाहिए। फैंस भी इनका मैच होते हुए देखना चाहते हैं। इस स्टोरी में बियांका एक फेस और कार्गिल हील का किरदार निभाते हुए दिख सकती हैं। यह मैच साल के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक साबित हो सकता है।

#2 रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच एक मैच इस साल के अंत से पहले WWE में जरूर होना चाहिए

Ad

रिया रिप्ली, डॉमिनिक मिस्टीरियो के धोखे के चलते SummerSlam 2024 में लिव मॉर्गन से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में असफल रही थीं। यह दोनों हाल में हुए Raw में रिंग में आमने सामने आए थे। फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इंटरजेंडर मैच देखना चाहता है और ट्रिपल एच को इसके ऊपर काम जरूर करना चाहिए।

Bad Blood 2024 एक बढ़िया प्रीमियम लाइव इवेंट है जो कई सालों के बाद वापस आ रहा है। रिया और डॉमिनिक के बीच में इस समय जो हो रहा है वह बैड ब्लड ही है। ऐसे में इस मैच को इस प्रीमियम लाइव इवेंट में करना एक बढ़िया फैसला हो सकता है।

#1 WWE में रोमन रेंस को 2024 में ही द न्यू ब्लडलाइन से लड़ना चाहिए

Ad

रोमन रेंस ने SummerSlam 2024 में धमाकेदार वापसी की थी। उन्होंने इस दौरान सोलो सिकोआ पर सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाया था। हालिया SmackDown एपिसोड में उनपर द न्यू ब्लडलाइन भारी पड़ी थी। ऐसा जेकब फाटू के चलते हुआ था।

रोमन एक बड़े स्टार हैं और पार्ट टाइम शेड्यूल में काम करते हैं। ऐसे में WWE दिग्गज ट्रिपल एच को उनका एक मैच किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में करना होगा। यह मैच जेकब फाटू के साथ हो सकता है क्योंकि वह ही द न्यू ब्लडलाइन की ताकत हैं। एक बार वह बाहर हुए तो फिर सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन तो वैसे ही खत्म हो जाएगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications