WWE के 3 मौजूदा चैंपियन जो अभी किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं

Ujjaval
WWE के कुछ चैंपियन अभी सिंगल हैं (Photo: WWE.com)
WWE के कुछ चैंपियन अभी सिंगल हैं (Photo: WWE.com)

Champions Who Are Currently Not in Relationship: WWE सुपरस्टार्स साल में ज्यादातर एक से दूसरी जगह ट्रेवल ही करते रहते हैं। इसी बीच स्टार्स को अपने निजी जीवन को समय देने का मौका नहीं मिलता है। इसी वजह से कुछ स्टार्स सिंगल रहना और अपने काम पर ध्यान देना पसंद करते हैं। कुछ सुपरस्टार्स साथी रेसलर को डेट करना शुरू करते हैं, तो कुछ नॉन-रेसलर्स को अपने जीवनसाथी के रूप में चुन लेते हैं।

Ad

WWE में इस समय कई सुपरस्टार्स रिलेशनशिप में हैं। कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन जैसे मौजूदा चैंपियन शादी कर चुके हैं। इसी बीच कुछ ऐसे भी चैंपियन हैं, जो अभी सिंगल हैं। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जो अभी सिंगल हैं और किसी भी रिलेशनशिप का हिस्सा नहीं हैं।

3- WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन इस समय किसी को डेट नहीं कर रही हैं

Ad

लिव मॉर्गन के पास विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप है और वो काफी अच्छा काम कर रही हैं। लिव मौजूदा समय में ऑन-स्क्रीन डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ नज़र आ रही हैं। वो डॉमिनिक को अपने साथ लाने की लगातार कोशिश कर रही हैं और वो लगभग सफल होती हुई भी नज़र आ रही हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद लिव असल जीवन में सिंगल हैं। उन्होंने यह चीज़ खुद एक शो के दौरान बताई थी।

लिव ने पहले काफी समय तक एन्ज़ो अमोरे को डेट किया लेकिन वो अलग हो गए। बीच में खबरें सामने आई थी कि मॉर्गन और बो डैलस रिलेशनशिप में हैं। मॉर्गन ने खुद इन अफवाहों को गलत बताया और कहा कि वो सिंगल हैं। लिव ने इसी बीच बताया था कि वो सिर्फ अपने रेसलिंग करियर पर ध्यान दे रही हैं और खुद को बड़ी स्टार्स में से एक बनाना चाहती हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद लिव का ऑन-स्क्रीन लव एंगल चर्चा का विषय बना है।

2- WWE विमेंस चैंपियन बेली अभी सिंगल हैं

Ad

बेली को WWE की सबसे बड़ी और सफल विमेंस स्टार्स में से एक माना जा सकता है। इस समय वो SmackDown का हिस्सा हैं और उनके पास WWE विमेंस चैंपियनशिप है। उनके लिए साल 2024 अभी तक काफी अच्छा रहा है। वो Royal Rumble जीतने में सफल रहीं और फिर उन्होंने WrestleMania Xl में विमेंस टाइटल पर कब्जा किया

बेली इस समय सिंगल हैं और वो किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं। वो AEW सुपरस्टार आरोन सोलो के साथ काफी सालों तक रिलेशनशिप में थीं। दोनों की मुलाकात 2010 में हुई थी और बहुत समय साथ रहने के बाद उन्होंने सगाई कर ली। बाद में 21 फरवरी 2021 को दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इसके बाद से बेली सिंगल हैं और मौजूदा समय में सिर्फ अपने रेसलिंग करियर पर ध्यान दे रही हैं।

1- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट किसी स्टार के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं

Ad

डेमियन प्रीस्ट के पास इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है और वो बतौर चैंपियन काफी अच्छा काम कर रहे हैं। डेमियन अभी 41 साल के हैं लेकिन उनकी शादी नहीं हुई है। प्रीस्ट अपने निजी जीवन को एकदम प्राइवेट रखते हैं और सोशल मीडिया भी सिर्फ रेसलिंग से जुड़ी ही चीज़ें पोस्ट करते हैं। आपको बता दें कि प्रीस्ट अभी किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं।

बीच में डेमियन प्रीस्ट के फिटनेस ट्रेनर मैंडी एलैन को डेट करने की अफवाहें सामने आई थी, जो पूरी तरह गलत साबित हुई। ऐसा महसूस हो रहा है कि डेमियन सिर्फ अपने रेसलिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं और एक तरह से यह फैसला उनके लिए सही साबित हुआ है क्योंकि पिछले एक-डेढ़ साल में वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications