टैग टीम चैंपियनशिप
भले ही टैग टीम चैंपियंस को फैंस ज्यादा नहीं मानते हो लेकिन ये टाइटल WWE का खास टाइटल है। इसके लिए दो सुपरस्टार्स का होना जरुरी है। लेकिन क्या ब्रॉक लैसनर कभी इस टाइटल को हासिल कर पाएंगे। ब्रॉक लैसनर सिंगल्स मैच लड़ना पसंद करते हैं और उनका पार्टनर नहीं है। भले ही लैसनर ने शुरुआती दिनों में टैग टीम मैच लड़ा है लेकिन टाइटल नहीं जीता है। OVW में शैल्टन बैंजामिन के साथ टैग टीम टाइलट को तीन बार जीता है
लैसनर अब जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं ऐसे में WWE शायद ही उन्हें इस टाइटल की पिक्चर में डालेगा। रॉ के टैग टीम टाइटल को अच्छे से दिखाया जा रहा है जबकि स्मैकडाउन का टाइटल काफी फेमस हैं। कहना गलत नहीं होगा कि लैसनर चाहे कितनी कोशिश कर ले लेकिन WWE में टाइटल नहीं जीत पाएंगे।
Edited by Ankit