#4. सेकेंडरी विमेंस चैंपियनशिप
कुछ सालों से WWE विमेंस सुपरस्टार्स पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। WWE ने विमेंस सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए के लिए एक विशेष Royal Rumble , मनी इन द बैंक, WrestleMania बैटल रॉयल और टैग टाइटल पेश किए हैं। हालांकि, विमेंस डिवीजन में अभी सेकेंडरी टाइटल की जरूरत है। मेन्स सुपरस्टार्स के पास यूएस और इंटरकांटिनेंटल टाइटल हैं और इसी तरह WWE को भी इनमें से किसी एक टाइटल का फीमेल वर्जन पेश करना चाहिए।
#3. WWE में सेकेंडरी टैग टीम टाइटल की जरूरत है
मेन इवेंट ने WWE में टैग टीम डिवीजन को काफी हद तक प्रभावित कर दिया है। RK-Bro को छोड़कर हाल के दिनों में टैग टीम डिवीजन में बुकिंग अच्छी नहीं रही है। चूंकि Raw और SmackDown टैग टाइटल को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है इसलिए WWE के पास सेकेंडरी टैग टीम टाइटल लाने का बढ़िया समय है। इससे टैग टीम डिवीजन को काफी बढ़ावा मिलेगा।